शिवपुरी। इनरव्हील क्लब ऑफ़ शिवपुरी प्राइड का प्रौढ़ शिक्षा अभियान 21 सितंबर 2024 से आरम्भ हो गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की सचिव रूबी जैन ने प्रौढ़ शिक्षा अभियान के अंतर्गत कहा कि ‘शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती हम किसी भी उम्र में कुछ भी सीख सकते हैं, प्रत्येक व्यक्ति को साक्षर और अंकों का ज्ञान होना चाहिए’। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने प्रौढ़ शिक्षा अभियान के अंतर्गत नौकरी कला में ग्रामीण महिलाओं से बातचीत की, क्लब की सदस्य ने वहां लगभग 24 ऐसी महिलाओं को एकत्रित किया जिन्हें अक्षर ज्ञान और अंकों का ज्ञान नहीं है और उन महिलाओं को शिक्षा का महत्व और शिक्षा से होने वाले लाभ को समझाते हुए सभी को पढ़ने के लिए तैयार किया। महिलाओं को अक्षर ज्ञान सिखाया और गिनती सिखाई महिलाओं ने भी क्लब की सदस्यों से पढ़ने की इच्छा जाहिर की, क्लब ने अगले माह उन्हें वर्णमाला लिखने के लिए प्रोत्साहित किया क्लब ने प्रत्येक माह उन महिलाओं के पास जाकर उन्हें शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़, सचिव रूबी जैन, संध्या विकास अग्रवाल,डॉ उर्वशी राजपूत, स्वाति वर्मा, कुसुम ओझा, मोना ढींगरा और बबीता अग्रवाल उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें