
#धमाका न्यूज़ : दीपक तले अंधेरा, शहर को मारो गोली खुद नपा cmo कोठी के सामने लीकेज, गड्ढा अब फस रहे वाहन, देखिये ऐसे
शिवपुरी। नगर पालिका की अनदेखी और शहर में अव्यवस्था के अनेक मामले रोज देखने सुनने मिलते हैं. सड़कों में गड्ढे, जल भराव के किस्से आम हैं इनसे आम लोग प्रभावित होते हैं लेकिन हद तो ये है कि खुद नपा cmo के निवास पर दीपक तले अंधेरा दिखाई दे रहा है. उनकी कोठी के सामने लाइन लीकेज से बीते एक महीने जल भराव से तालाब बना रहा. अब जबकि उक्त लीकेज को बंद करने गड्ढे को खोदा तो उसे ठीक से बंद नहीं किया नतीजे में अब वाहन गड्ढे में फस रहे हैं. बीती रात एक वाहन इसी गड्ढे में फस गया. ये वही गड्ढा है जो सीएमओ कोठी के सामने बहुत दिनो से पानी की लाइन फूटने के कारण निर्मित हुआ. पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा था जिसे सुधारने के लिए वहां बनी रोड को खोदा गया और उसे ऐसा ठीक से अभी भरा गया. जिसके चलते यहाँ से निकल रही स्कॉर्पियो वहा जाकर फस गई. बता दे की सीएमओ कोठी के सामने पार्क है, सुबह सुबह लोग घूमने जाते हैं और वही से विवेकानंद कॉलोनी, ख़ुड़ा जाने का भी रास्ता है.

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें