Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: आई गणेश चतुर्थी, "Green Ganesha" लेकर आया मिट्टी के गणेश, क्लिक लिंक

बुधवार, 4 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। गणेश चतुर्थी आ पहुंची है, हम घर और दुकानों में भगवान गणेश जी की स्थापना करेंगे। पूरे दस दिन उनकी पूजा, आरती, भक्ति, साधना की जायेगी। ये गणेश मूर्ति कैसी हो हमको ध्यान रखना पड़ेगा। इसी बात को ध्यान में रखकर "Green Ganesha" की ओर से नगर के लोगों के लिए 💯% प्राकृतिक मिट्टी और रंग से बनी गणेश मूर्तियाँ तैयार की गई हैं। अंकित खंडेलवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों को घर में गणेश ही विसर्जन करने के लिए प्रेरित करना एवं त्योहार को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के प्रति लोगो में जागरूकता लाना है। 
Offline stores : 3 तारीख से शिवपुरी में निम्न स्थानों पर मिलेंगे भगवान श्री गणेश
 * प्रायवेट बस स्टेंड शिवपुरी। 
* तात्या टोपे पार्क के पास शिवपुरी।
आप इन स्थानों पर आकर हमारी प्राकृतिक गणेश मूर्तियाँ खरीद सकते हैं।
* 1Kit = 1 गमला, बीज़ और माला     3शामिल है।
* मूर्तियों के साथ ही हमारे पास उचित रेट में गणेश जी के पीछे का  बैकड्रॉप एवं डेकोरेशन भी उपलब्ध है।
सम्पर्क 7987637100, 9425429453, 78982 75460.










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129