शिवपुरी। शिवपुरी जिले में मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस एवं NMOPS के राष्ट्रीय आह्वान पर यूनिफाइड पेंशन प्रांतीय आह्वान के अनुसार स्कीम (UPS) का विरोध शिवपुरी जिले के समस्त विकासखंड में किया गया।
(सबसे पहले घर से शुरुआत ग्राम सजाई के प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा काली पट्टी बांधकर यूपीएस का विरोध)
(शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सजाई यूपीएस का विरोध, धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस शिवपुरी)
राष्ट्रीय आह्वान के अनुसार पूरे भारतवर्ष के समस्त प्रदेशों के समस्त कर्मचारी अधिकारी जिन पर यह स्कीम लागू होती है उन्होंने 2 सितंबर से 6 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। मध्य प्रदेश
(मेरा खुद का स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेह पर यूपीएस का विरोध)
धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी शिवपुरी
शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी ने एवं NMOPS के प्रांतीय पदाधिकारी मनमोहन जाटव ने संयुक्त रूप से बताया कि संभाग स्तर पर विशाल तैयारी की गई थी जिसके परिणाम स्वरूप शिवपुरी
(शासकीय माध्यमिक विद्यालय बीजरी यूपीएस का विरोध, धर्मेंद्र रघुवंशी शिवपुरी)
जिले में सबसे अधिक विरोध प्रदर्शन किया गया आज तक कर्मचारियों के लिए NPS नई पेंशन स्कीम लागू थी इसका विरोध देखते हुए
(शासकीय हाई स्कूल देहरदागणेश शिवपुरी यूपीएस का काली पट्टी बांधकर विरोध)
भारत सरकार द्वारा UPS यूनिफाइड पेंशन स्कीम हाल ही में प्रस्तावित की गई थी जो न्यू पेंशन स्कीम से ज्यादा घातक है श्री रघुवंशी ने बताया कि इसमें इतनी लक्ष्मण रेखाएं हैं जिसको कोई कर्मचारी लॉन्ग नहीं सकता विश्लेषण करता हूं द्वारा एक-एक चीज का विश्लेषण कर छुपी हुई कमियों को सामने
(शासकीय हाई स्कूल माढा गणेश यूपीएस का विरोध काली पट्टी बांधकर)
लाया गया है इसमें कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं है ना ही किसी तरह की पेंशन है इस कारण इसका पूरे भारतवर्ष में विरोध हुआ है ब्रदर करने में समस्त शिक्षकों द्वारा अपने-अपने स्कूल पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया साथ ही में विकासखंड स्तर पर विकासखंड अध्यक्षों के द्वारा सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर जमकर विरोध दर्ज करवाया प्रांतीय पदाधिकारी श्री मनमोहन जाटव द्वारा बताया गया कि यदि ओल्ड पेंशन स्कीम OPS लागू नहीं किया गया तो आने वाली 29 सितंबर में पूरे भारतवर्ष के समस्त प्रदेशों में समस्त जिलों में बृहद रैली निकालकर माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम प्रत्येक जिले में जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सोपा जाएगा फिर भी सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं करती है तो आने वाले समय में और कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा हमारे द्वारा चुने गए सांसद विधायक पुरानी पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं परंतु 2004 में स्वर्गीय माननीय प्रधानमंत्री जी श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के कार्यकाल में पुरानी पेंशन बंद की गई थी अब इस राष्ट्रीय दल की सरकार है जिससे हमारी अपेक्षा पुरानी पेंशन योजना लागू करने की थी और रहेगी!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें