शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित सुभाषपुरा थाना सीमा के मुड़खेड़ा टोल प्लाजा पर बीते रोज भीषण आग लगी थी। इस आग के पीछे एक ट्रक था जो टोल विंडो पर पहुँचा और अचानक धुआँ उठा तो चालक ने ट्रक की चाबी निकाली, हेंड ब्रेक लगाया और नीचे उतरकर भाग निकला। इसी बीच जोरदार आग के शोले भड़कने लगे, जिस ट्रक में आग लगी उसमें न्यू ब्रांड कारें लोड थी। आग इतनी जोरदार लगी की उसने टोल विंडो को आगोश में ले लिया। यह देख टोल स्टाफ जी जान से आग बुझाने में जुट गया। उधर केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया शिवपुरी आने वाले थे और मोहना क्रॉस कर चुके थे। जिसके चलते पुलिस मोके पर मौजूद थी. पास में स्थित ग्राम के लोग भी आ गए जिन्होंने मिलकर आग पर काबू पाया और ट्रक पर लगी कार को जलने से बचा लिया। हालाकि ट्रक की केबिन के साथ टोल के दो बूथ पुरी तरह जलने से कम्प्यूटर आदि का करीब दस लाख का नुकसान जरूर हो गया लेकिन टोल स्टाफ, मैनेजर, पुलिस, ग्रामीणों ने बड़ा अग्निकांड बचा लिया।
हेंड ब्रेक ने बढ़ाई मुश्किल
ट्रक चालक की भूल अग्निकांड में भारी पड़ी उसने हेंड ब्रेक लगा दिए थे जिससे ट्रक को किसी वाहन या मोके पर रखी क्रेन चाहकर भी पीछे आगे नहीं कर पाई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें