शहर की शांत फिजा में कभी ताले तोड़ने तो कभी लगाने से देहशत
शहर शिवपुरी की फिजा में जहर घुल गया है, बीते दिनों शहर के पुराने वायपास पर टाटा शो रूम के ताले तोड़ने का मामला लोग अभी भूले भी नहीं हैं कि आज अचानक शहर के आतिव्यस्त इलाके राजेशवरी रोड पर एक मकान में ताला डाल दिया गया। दोनों घटना कोतवाली इलाके की हैं जिससे पूरे मामले पर कई सवाल खडे हो रहे हैं। एक तरफ एसपी अमन सिंह एक दिन पहले खुद बाजार में जाकर व्यवसाइयो को पुलिस और सुरक्षा की गारंटी देते हैं और अगले ही दिन कोई अनजान व्यक्ति उस घर में बाहर से आकर ताला डालता है जिसमें परिजन अंदर मौजूद हैं, इतना ही नहीं दुस्साहसी व्यक्ति दुबारा आकर cctv कैमरे को तोड़ता है और फेकने की बजाए अपने साथ ले जाता है।(मौके पर आई डायल 100, तब ताला तोड़कर किया स्वराजपुरी को आजाद देखिये पूरा मामला)
व्यापारी बोले, कारण जो भी हो घटना निंदनीय
शहर में आग की तरह फैली इस खबर को लेकर व्यवसाई खासे आक्रोषित हैं उनका कहना है पहले ऐसा कभी नहीं हुआ लेकिन कुछ समय से शहर में जिस तरह की घटना घटित हो रहीं हैं उससे प्रशासन की साख पर सवाल खडे होने लगे हैं। व्यवसाइयो का कहना है की यें घटना ग़लत है हम इसकी निंदा करते हैं। कारण चाहे जो भी हो इस तरह कोई कैसे ताला डालकर जा सकता है। मान लीजिये ताला डालने के बाद अंदर मौजूद व्यक्ति की तबियत अचानक बिगड जाये तब क्या होगा।
वो कौन जिसने ताला डाला, cctv कैमरा तोड़कर साथ ले गया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें