बता दें की दीपावली के अवसर पर शिवपुरी के लोगों के लिए केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये गिफ्ट दिया है। उन्होने मड़ीखेड़ा डैम से जलावर्धन योजना के तहत शिवपुरी को मिलने वाले वर्तमान पानी में 7 एमसीएम से अधिक वृद्धि करवाई है। जिसका आदेश आज जारी हो गया है अब नगर पालिका शिवपुरी को जल संसाधन विभाग के साथ अनुबंध करना है अभी शिवपुरी नगर पालिका को सिंध जलावर्धन योजना के अंतर्गत शहर के लिए पीने का पानी सप्लाई करने के लिए 14 एमसीएम पानी वार्षिक मिलता था जो श्रीमंत के प्रयासों से आज से बढ़कर 21.54 एमसीएम वार्षिक कर दिया गया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है अब हमारे पास अतिरिक्त पर जल उपलब्ध रहेगा और किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं हो पाएगी शहर की जनता के लिए एक-एक घर में आवश्यकता से अधिक पीने का पानी दिया जाएगा लेकिन इस पानी का उपयोग नगर पालिका शिवपुरी को केवल जल आपूर्ति के लिए ही करना होगा और किसी कार्य के लिए नहीं यह बात स्वीकृति में स्पष्ट कर दी गई है। बीजेपी नेता हरवीर सिंह, विजय शर्मा ने कहा कि अभी कल ही श्रीमंत सिंधिया ने शिवपुरी को टाइगर रिजर्व जैसा बड़ा प्रोजेक्ट तथा नया हवाई अड्डा दिया है जिनकी लागत करोड़ों रुपए है आज पानी का तोहफा दिया है जिस शहर का एक-एक व्यक्ति लाभान्वित होगा। Jyotiraditya M Scindia

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें