Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : 3 जगह पड़े छापे, 'अथर्व फूडस वेयर हाउस' पर ऑनलाइन से अधिक मिला भंडारण, भरना पड़ेगा 5 गुना मंडी टैक्स, 'आयुष कोल्ड स्टोरेज', बिना दस्तावेज, बिना लिखा पड़ी, बिना ऑफिस, बिना कर्मचारी संचालित मिला स्टोरेज, 'S.K. फूड प्रोडक्ट' मिला बैंक में बंधक, चाबी बैंक में थी, अब कल सुबह होगी जाँच, जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार के निर्देश पर sdm उमेश कौरव ने टीम के साथ मारे ताबड़तोड़ छापे, मचा हड़कंप

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग व जिला शिवपुरी (म.प्र.) ने दिनांक 17.10.2024 को तीन जगह छापामारी की तो दो जगह कमियाँ मिली जबकि एक जगह ताला लगा होने से सुबह बैंक अधिकारी की मौजूदगी में जांच की जाएगी। जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार के निर्देश पर sdm उमेश कौरव ने आज अपनी टीम के साथ सघन, ताबड़तोड़ छापे मारे जिससे ह्ड़कंप मच गया। 
5 गुना मंडी टैक्स भरना होगा, पहली कार्रवाई अथर्व फूडस वेयर हाउस पर हुई ऑनलाइन से अधिक मिला भंडारण 
अथर्व फूडस वेयर हाउस ग्राम नोहंरीकला पर आज अधोहस्ताक्षरकर्ता sdm कौरव, तहसीलदार शिवपुरी सिदार्थ शर्मा, मंडी सचिव देवेंद्र जादौन, कृषि उपज मंडी शिवपुरी द्वारा संयुक्त जांच, निरीक्षण किया गया। मौके पर रखी हुई मूंगफली एवं सोयाबीन का भौतिक सत्यापन किया गया। गोदाम में मूंगफली छिल्का 4840 क्विटल लगभग (12082 कट्टे) (40 कि.ग्रा.), सोयाबीन 3658 क्विटल लगभग (7311 कट्टे) (50 कि.ग्रा.) जबकि मण्डी ऑनलाईन स्टाक के अनुसार कृषि उपज मूंगफली छिलका 7655 क्विटंल, सोयाबीन 1737 क्विटंल दर्ज होना पाया गया, स्टाक में अंतर पाई गई मात्रा के 5 गुना मंडी टैक्स वसूलने की कार्यवाही की जा रही है।
आयुष कोल्ड स्टोरेज, बिना दस्तावेज, बिना लिखा पड़ी, बिना ऑफिस, बिना कर्मचारी संचालित मिला स्टोरेज 
आयुष कोल्ड स्टोरेज ग्राम नोहरीकला की जांच की गई मौके पर कोल्ड स्टोरेज से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए और न ही स्टाक रजिस्टर तथा माल जमा एवं निकासी संबंधी दस्तावेज मौके पर नहीं मिले और वहां कार्यालय संचालित नहीं किया जा रहा है और न ही कोई कम्प्यूटर ऑपरेटर लगाया गया है। इनके द्वारा कोई दस्तावेज आदि उपलब्ध नहीं है, कोल्ड स्टोरेज संचालन से संबंधित कोई भी नियम व शर्तों का पालन होना नहीं पाया गया, जांच के दौरान कोल्ड स्टोरेज मालिक के पति श्री बृजेश गोयल मौके पर उपस्थित मिले परन्तु उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गये, अतः उनके विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
S.K. फूड प्रोडक्ट मिला बैंक में बंधक, चाबी बैंक में थी, अब कल सुबह होगी जाँच 
S.K. फूड प्रोडक्ट के गोदाम की भी जांच की गई, उसका गोदाम बैंक में मोरगेज (बंधक ) होने से चाबी बैंक प्रबंधक के पास होने से सत्यापन नहीं किया जा सका, प्रबंधक को कल दिनांक 18.10.2024 को प्रातः 09.00 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। अतः इसका सत्यापन कल दिनांक 18.10.2024 को किया जावेगा और नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
कलेक्टर साहब, इसी तरह प्याज़ के भरे पड़े गोदाम, भाव आसमान पर 
नगर में प्याज़ के भाव आसमान पर हैं जमा खोरों ने बड़े बड़े गोदामों में अवैध प्याज़ का भंडारण कर रखा है, बीच बस्तियों में प्याज़ के बड़े बड़े गोदाम बने हैं जिनमें मंडी टैक्स नाम का देकर कई ट्रक प्याज़ भरा है। कमलागंज, पुरानी शिवपुरी, नई मंडी हवाई पट्टी की दुकानों में, थोक सब्जी मंडी, फक्कड़ कॉलोनी, हवाई पट्टी इलाकों में गोदाम प्याज़ से भरे हैं, जमा खोरों की वजह से आम जनता महंगाई की मार झेलने मजबूर है। इसी तरह कई अन्य व्यवसाइयो ने इंडस्ट्रीयल एरिया, बड़ोदी स्थित गोदामों में माल भर रखा है जिसका कोई लेखा जोखा नहीं मिलेगा!













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129