(देखिये video क्या बोले कॉलोनी निवासी और rrb बैंक रिटायरीज संघ के राम पंडित और नागपाल जी ) कुल मिलाकर मामला तूल पकड़ गया है स्थानीय लोग पार्षद सिंघल के विरोध में उतर आये हैं और टीन शेड लगाकर रहेंगे चाहे सड़क पर आना पड़े
भंडारे में नहीं बुलाया पार्षद को तो हटवाई टीन शेड
टीन शेड लगाए जाने का समर्थन करने वाले लोगों का कहना था कि अभी पार्क में सार्वजनिक भंडारा हुआ था उसमें वार्ड के पार्षद को नहीं बुलाया इस कारण इस
कारण वह नाराज हो गया और इसके चलते ही नगर पालिका ने आनन फानन में मंदिर से शेड को हटा दिया है।
Fir करवाओ नपाध्यक्ष
मौके पर पहुंची गायत्री शर्मा ने जनता से कहा कि मंदिर पर टीनशेड लगेगी या नहीं
इसका निर्णय अब मैं करूंगी। मौके पर सभी अपना अपना पक्ष रख रहे थे, तीखी नोक झोक हो रही थी उसी समय नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी इस पार्क को खाली करो। तभी एक युवक जो पूर्व पार्षद का कोई रिश्तेदार बताया
जा रहा है उसने कहा की आप केवल तीन साल के लिए अध्यक्ष बनी है आप इस तरह हमारे बुजुर्गों को उंगली दिखाकर चुप नहीं करा सकती हो, इतना सुनकर नगर पालिका अध्यक्ष भडक गई और गुस्से में आकर बोली कि यह कौन है इस पर अभी एफआईआर कराओ।
मीडिया से उलझी नपाध्यक्ष गायत्री, केस दर्ज करवाने की दी धमकी
नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने आज मोके पर कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता की। वीडियो ग्राफ़ी करने से धमाका प्रतिनिधि को रोका। दूसरी तरफ
जिस जगह वे लोगों से बातचीत कर रहीं थी उस जगह से पत्रकार ललित मुदगल को बाहर निकल जाने और केस दर्ज कराने की धमकी दे डाली। जिस पर मुदगल की बहस हुई बोले, कराकर दिखाओ fir, अन्य मीडिया साथियो से भी नपाध्यक्ष ने अभद्रता की। मोके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है । मीडिया के कैमरो को नगर पालिका अध्यक्ष ने बंद कराने के लिए प्रेशर बनाया। मौके पर मौजूद मीडिया से पार्क खाली करने के लिए कहा गया लेकिन मीडिया ने अपने कैमरे बंद नहीं किए और मामले को अपने कैमरे में कैद कर लिया। उक्त पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार और धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा ने कहा नपाध्यक्ष को मीडिया से माफ़ी मांगनी चाहिए क्योंकि देश के चौथे स्तम्भ का जिस दिन गला रोंदा जायेगा देश में अराजकता का माहौल बनेगा जिसे जो समझ आएगा करने लग जायेगा। मीडिया आज अपना काम कर रहीं थी और अगर ये घटना न होकर सामान्य बातचीत थी तो मौके पर भीड़, पुलिस और पार्षद क्या भजन गाने पहुंचे थे। याद रखिये धमाका टीम किसी के हफ्ते महीने की मोहताज नहीं है जो किसी की चाटुकारिता करती फिरे, बीते चालीस साल से भीष्टा खाये बिना आज भी संघर्ष के साथ कलम को जिन्दा रखा है इसलिए धौंस देने की भूल आगे से कोई न करे।
लोग बोले, धमकाना है तो नपा की फौज को धमकाओ, नगर की हो रहीं मिट्टी पलीत
मीडिया के साथ अभद्रता करते देख रहे मोके पर मौजूद लोगों ने कहा की मीडिया अपनी ड्यूटी कर रहीं थी कोई बंद कमरे में बैठक नहीं हो रहीं थी फिर भी नपाध्यक्ष ने अभद्रता की और दादागिरी की, जरा सोचिये मीडिया कर्मी भी आपा खो देते तब क्या होता। अगर नपाध्यक्ष को दादागिरी का ही शोक है तो नपा के स्टॉफ पर दिखाए जो कोई काम करना नहीं चाहते। राजस्व की कोई वसूली नहीं हो रहीं, नपा पर बजट नहीं है। नगर की सडको पर पैदल चलना मुश्किल है। उन पर गढ़ढ़ो की इंतेहा है, आखिर कब शिवपुरी की दुर्दशा सुधरेगी। इसके आलावा मड़ीखेड़ा लाइन अभी भी बार बार फूट रहीं है जनता पानी के लिए परेशान हो रहीं है। उन पर कोई जोर नहीं चलता।
यह है मंदिर का इतिहास
बैंक कॉलोनी के नगर पालिका के पार्क में लगभग 25 साल पुराना शिव मंदिर है इस मंदिर का निर्माण कॉलोनी वासियों ने चंदे से कराया था। इस मंदिर में पूर्व में टीन शेड डाली गई थी, इसके बाद चंदे से पुन:इसका जीर्णोद्धार कराते हुए आरसीसी की छत डाली गई और एक बरामदे का निर्माण कराया गया था।
बरामदे पर कॉलोनी वासियों ने बरामदे पर पुरानी टीन शेड को लगावा दिया,जिससे महिलाएं इस बरामदे में बैठकर भजन कर सके,लेकिन शुक्रवार की दोपहर नगर पालिका का अमला पहुंचा और इस शेड को हटाते हुए अपनी कचरा गाडी में भर ले गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें