(SADC) मिशन के कर्नल मोलाटेलो मोटाउ ने गुरुवार को बताया कि किवु झील की नाव दुर्घटना के बाद करीब 23 शव बरामद किए गए हैं और 40 लोगों को बचाया गया है. रॉयटर्स के अनुसार, घटनास्थल के अपुष्ट वीडियो में दो डेक वाली नाव शांत पानी में पलटने से पहले बगल की ओर झुकती हुई दिखाई दे रही थी. स्थानीय माइग्रेशन अथॉरिटी ने कहा है कि लगभग 45 पुरुष और 35 महिलाएं यात्रियों के रूप में रजिस्टर्ड थीं. उन्होंने कहा कि यह आंकड़े निश्चित नहीं हैं और यात्रियों की उम्र की जानकारी भी उपलब्ध नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें