शिवपुरी। शहर के तात्याटोपे फिजीकल कॉलेज में चल रही 68 वी राज्य स्तरीय हैंडबॉल व योगा प्रतियोगिता अब खिताबी दौर में जा पहुंची है। शनिवार की सुबह हैंडबॉल 17 वर्षीय बालक-बालिका वर्ग के शेष बचे लीग मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल में ग्वालियर ने नर्मदापुरम को 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में रीवा ने जनजातीय कार्य विभाग की टीम को 23-14 से शिकस्त दी। अब रविवार की सुबह ग्वालियर व रीवा के मध्य खेला जाएगा जबकि तीसरे स्थान के लिए जनजातीय कार्य विभाग व नर्मदापुरम की टीम भिडेंग़ी। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे से समापन समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। इधर शनिवार को बालिका वर्ग का पहला सेमीफाइनल जनजातीय कार्य विभाग और जबलपुर के मध्य हुआ। जिसमें टीडब्ल्यूडी 9-6 से जीती जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ग्वालियर ने सागर को 12-11 से नजदीकी शिकस्त दी। शनिवार की शाम फाइनल मुकाबले में टीडब्ल्यूडी की बेटियों ने ग्वालियर की बेटियों को 17-13 से हराकर इस साल के खिताब पर कब्जा कर लिया है जबकि ग्वालियर उपविजेता रही। तीसरे स्थान के लिए हार्डलाइन मैच में सागर ने जबलपुर को 11-05 से हराकर जीत हासिल की। शनिवार को साइबर सेल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह जाट खिलाडिय़ों से रूबरू हुए। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र तोमर, बीईओ मनोग निगम, बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, फिजीकल कॉलेज प्राचार्य जगदीश मकवाना, मीडिया प्रभारी नीरज सरैया, नेशनल रैफरी यादवेन्द्र सिंह चौधरी, कोच शिवनाथ सिंह बेश, संस्कार मिश्रा, राजू जाट, राघवेन्द्र रघुवंशी आदि मौजूद रहे।
योग सीनियर वर्ग में ग्वालियर की बेटियां तो जबलपुर के बेटे अव्वल
शनिवार को योगा 19 वर्षीय बालक-बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले भी आयोजित हुए। जिला योग प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि बालिका वर्ग में ग्वालियर की टीम अव्वल विजेता रही। जबकि जबलपुर दूसरे व भोपाल तीसरे स्थान पर रहा। वहीं बालक वर्ग में जबलपुर की टीम पहले व इंदौर दूसरे जबकि ग्वालियर टीम तीसरे स्थान पर रही। योग के सभी मैच प्राचार्य अर्चना शर्मा, योग शिक्षक बसंत शर्मा, ब्लॉक प्रभारी कपिल दुबे, ओपी शर्मा, इंद्रजीत सिंह पाल, मीना चौकसे, माया कोटिया, सपना शर्मा, मनीष राठौर, रवि जाटव, सुनीता गोस्वामी, पूजा जैमिनी, अभिषेक, विनय रावत व राजेश जाटव के मार्गदर्शन में आयोजित हुए। नेशनल प्रतियोगिता के लिए सीनियर वर्ग में भी शिवपुरी की तीन बेटियों का चयन हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें