शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 अक्टूबर को शिवपुरी आएंगे। आप दो दिनी 7, 8 के दौरे के दौरान सोमवार सुबह 10.30 बजे शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज से होते हुए ग्वालियर बायपास से सोन चिरैया, छतरी बाणगंगा, भदैयाकुण्ड, कर्बला पुल से होकर ग्राम हातोद पहुंचकर प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे।आदिवासी भाई बहनों को आवासों में प्रवेश कराएंगे। जिसके उपरांत शिवपुरी आईटीआई बाईपास से होते हुए कोलारस विधानसभा के ग्राम निवोदा में शोक संवेदना व्यक्त करगें।उसके बाद कोलारस विधानसभा में कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में उपस्थित रहेंगे। फिर बमोरी, उमरी इलाके में होते हुए अशोकनगर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 8 अक्टूबर की सुबह जनसम्पर्क के बाद पिपरई, मूंगावली, ईसागढ़ से होकर रात को जीके जैन होटल गुना आएंगे फिर रात 8.45 बजे ग्वालियर प्रस्थान कर रात्रि विश्राम ग्वालियर करेंगे। 9 की दोपहर 12 बजे प्लेन से दिल्ली जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें