#धमाका न्यूज़ : गुना के दीवाली मिलन समारोह में प्रोमैक्स सीमेंट एवरहाईएस्ट सेल्स को लेकर शिवपुरी के सीएन्डएफ युवा व्यवसाई शिवम अग्रवाल को श्री गुंजन कपूर, राज्य प्रमुख बिड़ला उत्तम एमपी ने पुरस्कार प्रदान किया
Guna गुना। मंगलम प्रो मैक्स सीमेंट लिमिटेड और बिरला उत्तम सीमेंट के दीवाली मिलन समारोह में शिवपुरी जिले के सी एन्ड एफ युवा व्यवसाई शिवम अग्रवाल ने भाग लिया। गुना में आयोजित इस कार्यक्रम में कम्पनी के अधिकारी, अन्य व्यवसाई भी मौजूद थे। गुना में आयोजित इसी दीवाली मिलन समारोह के दौरान प्रोमैक्स सीमेंट एवरहाईएस्ट सेल्स को लेकर शिवपुरी के युवा व्यवसाई
शिवम अग्रवाल को श्री गुंजन कपूर, राज्य प्रमुख बिड़ला उत्तम एमपी ने पुरस्कार प्रदान किया।इस खास अवसर पर युवा व्यवसाई शिवम अग्रवाल ने सभी ग्राहकों को दीवाली की शुभकामनायें देते हुए कहा की मंगलम कम्पनी से वे लम्बे समय से जुड़े हुए हैं और गुना ही नहीं बल्कि शिवपुरी में भी बिरला उत्तम ने अपने नाम के अनुरूप कमाल दिखाया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कई सालों कि मेहनत के बाद अपना भवन निर्माण करवाता है और जिस तरह हमारी बिरला कम्पनी ने सीमेंट की क्वालिटी मेंटेन की है उससे प्रत्येक ग्राहक का हमको भरोसा हासिल हुआ है, यही विश्वास और माल की क्वालिटी हम आगे भी बनाकर रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें