शिवपुरी 4 अक्टूबर 2024। जिले में डेगू मलेरिया के रोगियों के सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला मलेरिया कार्यालय में कर आम जन सहित चिकित्सकीय स्टाफ से मलेरिया या डेंगू के रोगी होने की संभावना पर सूचना देने की अपील की है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि शिवपुरी जिले में बार बार बदलता मौसम मच्छरों के प्रजनन दर में वृद्धि में सहायक हो रहा है। बडते मच्छरों के कारण डेंगू और मलेरिया के केस निकलने प्रारंभ हो गए। जिलें में डेगू रोगियों का आंकडा 34 के पार जा पहुंचा है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला मलेरिया अधिकारी लाल जू शाक्य की निगरानी में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई  जिसमें दो कर्मचारियों को तैनात किया गया। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग या अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित आमजन भी मोबाइल पर बुखार या मलेरिया डेंगू के मरीज होने की संभावना के चलते सूचित कर सकते हैं। 
कंट्रोल रूम के यह हैं मोबाइल नम्बर
संजय अष्ठाना एमपी डब्लू 9827354487










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
 फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें