शिवपुरी। भारत सरकार, गृह मंत्रालय एवं महानिदेशालय भा.ति.सी.पु.बल द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में दूरसंचार वाहिनी, भा.ति.सी.पु.बल में दिनांक-14.09.24 से 02.10.24 तक संचालित किए जा रहे ’’स्वच्छता ही सेवा पखवाडे’’ का समापन आज दिनांक-02.10.24 को दूरसंचार वाहिनी के मुख्य द्वार पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मागॉधी की प्रतिमा पर श्री महेश कलावत, उप महानिरीक्षक द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। कार्यक्रम में दूरसंचार वाहिनी, भा.ति.सी.पु.बल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। ’’स्वच्छता ही सेवा पखवाडे’’ कार्यक्रम के दौरान दिनांक-15.09.24 से 20.09.24 तक पौधारोपण, स्वच्छता दौड़, साईकिल रैली, मैराथन, विद्यार्थियों के लिए निबंध, पेटिंग इत्यादि प्रतियोगिताएं, कार्यालयों में शपथ लेना, नवाचार गतिविधियॉ जैसे- CLEAN STREET FOOD CHALLENGE, WASTE TO ART AND SALE OF RECYCLED PRODUCTS. आदि गतिविधियॉ आयोजित की गयीं, दिनांक-21.09.24 से 25.09.24 तक जनभागीदारी के माध्यम से बडे़ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रोड़, रेलवे ट्रेक, टूरिस्ट स्पॉट, धार्मिक/आध्यात्मिक स्थल, बाजार इत्यादि की साफ सफाई की गई। दिनांक-26.09.24 से 01.10.24 तक सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत चिकित्सा शिविर लगाकर सफाई मित्रों के स्वास्थय का परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उपचार दिया गया।
दिनांक-02.10.24 को ’’स्वच्छता ही सेवा पखवाडे’’ के समापन के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर श्रमदान के माध्यम से जॉगिंग करते हुए कूडा उठाकर सफाई अभियान चलाया गया व नगरपालिका के कर्मचारी श्री विकाश वालमीकि, श्री मानसिंह वाल्मीकि एवं वाहिनी परिसर में कार्य करने वाले सिविल कर्मचारी श्री रामकिशन वाल्मीकि, श्री दिलीप वाल्मीकि, श्री करण वाल्मीकि को माल्यार्पण कर शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में श्री महेश कलावत, उप महानिरीक्षक द्वारा ’’स्वच्छता ही सेवा पखवाडे’’ को विधिवत समापन की घोषणा करते हुए उपस्थित समस्त पदाधिकारियों व स्थानीय नागरिकों से स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाते हुए पर्यावरण को हरा-भरा एवं प्रदूशण मुक्त रखने की अपील की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें