राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को दी मतदाता सूची की प्रति
* पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
शिवपुरी। मतदाता सूची के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। मंगलवार को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रति भी उपलब्ध कराई गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुद्ध मतदाता सूची बने और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में हो और वह मतदान करें। इस उद्देश्य से लगातार काम किया जा रहा है। विशेष पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं के भी नाम जोड़े गए और मृत, प्रवासी मतदाताओं के नाम हटाए गए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा पत्रकारों वार्ता भी आयोजित की गई जिसमें पत्रकारों को जानकारी दी गई।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 12 लाख 98हजार 817 मतदाता हैं और अभियान चला कर यह प्रयास किया जा रहा है कि 18 वर्ष की उम्र के सभी के नाम जोड़े जाएं। विशेषकर विवाह होकर जो नई बेटियां आई हैं उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ना आवश्यक है।
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 29 अक्टूबर को प्रारूप प्रकाशन किया गया है और 28 नवंबर तक दावे एवं आपत्ति लिए जाएंगे। विशेष कैम्प 9 नवम्बर, 10 नवम्बर, 16 नवम्बर तथा 17 नवम्बर को आयोजित किए जाएगें। दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर, नामावली के हैल्थ पैरामीटर को जांचना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना तथा डाटाबेस को अपडेट करना और परिशिष्टों को मुद्रित करना 1 जनवरी 2025 तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें