शिवपुरी, 24 अक्टूबर 2024। दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं। त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थ न बेचे जाएं। मिलावट करने वालों पर कार्यवाही करें।गुरुवार को एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार एवं खाद विभाग के संयुक्त दल द्वारा 3 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत उक्त प्रतिष्ठानो पर कार्यवाही की गई एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिलावट न करने की सख्त हिदायत दी गई है।
उक्त प्रतिष्ठानों का निरीक्षण के दौरान नमूने लिए गए। जिसमें रत्ना स्वीट्स कोलारस से गुजिया लूज, शर्मा मिष्ठान भंडार कोलारस से मावा वर्फी लूज तथा प्रकाश कुशवाह मिष्ठान भण्डार कोलारस से बूंदी के लड्डू के सैंपल लिए गए।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें