शिवपुरी। जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी ने सोमवार को "बेटी बचाओ अभियान" के क्रम में गुना सांसद द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन को ज्ञापन सौंपा। दिनांक 14 अक्टूबर 2024 समय प्रातः 11 बजे दिए गए उक्त ज्ञापन में लिखा कि मध्य प्रदेश बालिकाओं और महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रहा उनके साथ दुराचार एवं घोर अमानवीय कृत्य किये जा रहे हैं। अतः दोनों प्रतिनिधि सरकार तक ये बात पहुँचाकर बेटियों और महिलाओ पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सरकार के माध्यम से आवश्यक कदम उठाएं जिससे मध्य प्रदेश में बेटियां बहने महिलाएं, स्वच्छंद वातावरण में जीवन जी सके।
ये रहे शामिल
जिला मुख्यालय शिवपुरी पर जिला शिवपुरी कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान एवं पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में समस्त जिला कांग्रेस कमेटी एवं शिवपुरी विधानसभा के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर आज शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के प्रतिनिधि एवं केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रतिनिधि कपिल भार्गव को ज्ञापन सौंपा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बेटी बचाओ अभियान के तहत, मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से प्राप्त पत्र क्रमांक 1094 / 2024 दिनांक 30/ 09/ 2024 के परिपालन में आज
शिवपुरी जिला मुख्यालय पर शिवपुरी विधानसभा विधायक श्री देवेंद्र जैन एवं शिवपुरी गुना सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय पर उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश में बेटियों बहनों महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से प्रतिनिधियों को अवगत कराया एवं उनसे आग्रह किया कि वह हमारे इस ज्ञापन को उक्त दोनों जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाकर उन्हें अवगत कराएं की मध्य प्रदेश में आज महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रहा उनके साथ दुराचार एवं घोर अमानवीय कृत्य किये जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान एवं पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने इस ज्ञापन के माध्यम से उनसे मांग की है कि वह बेटियों महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सरकार के माध्यम से आवश्यक कदम उठाएं जिससे मध्य प्रदेश में बेटियां बहने महिलाएं, स्वच्छंद वातावरण में जीवन जी सके। कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी का ज्ञापन में उपस्थित होने के लिए जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य एवं महेश शर्मा लक्षेंद्र शर्मा ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया एवं ज्ञापन का वाचन जिला उपाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ ने किया।
ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित होने वाले पदाधिकारी कार्यकर्ता गणों में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री राजकुमार बंसल जिला उपाध्यक्ष बासित अली जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य उपाध्यक्ष गण मुन्नालाल सुमन दिनेश वशिष्ठ रामजीलाल कुशवाहा सेवादल प्रदेश पदाधिकारी अनिल उत्साही यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह चौहान सेवादल जिला अध्यक्ष वीरेंद्र खटीक, अमित शिवहरे जिला महामंत्री पुनीत शर्मा लक्ष्येंद्र शर्मा महेश शर्मा के के शिवहरे सौरभ सरैया के. के. खंडेलवाल ललित सेन पार्षद पप्पू गुप्ता, राजेंद्र शर्मा विजय चौकसे अशोक सगर, मानसिंह तोमर हबीबुर रहमान अमान खान शैलू खान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें