
#धमाका न्यूज़ : छत पर अकेली छात्रा से विदिशा के युवक ने की छेड़खानी तो गटका जहर, मौत
शिवपुरी। विदिशा के एक किरायदार युवक पर नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सुर्खियों में आ गया है। बताया जा रहा है की जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा में कक्षा 11 की एक छात्रा ज़ब छत पर अकेली थी तभी पड़ोस में किराये से रहने वाले विदिशा के युवक ने छेड़खानी कर दी। छात्रा की चीखने की आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे तो युवक भाग निकला लेकिन डर के मारे छात्रा ने जहरीली दवाई गटक ली, उपचार क़े लिए लेकर शिवपुरी आए जहां उसने दम तोड़ दिया। छात्रा के साथ गुरुवार की सुबह घटित मामले को लेकर इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया का कहना हैं कि जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं। एक दो दिन में डायरी इंदार थाना आ जाएगी। पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें