शिवपुरी। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3233E 1 के तत्वावधान में आज लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक का सेवा सप्ताह के दूसरे दिन नेत्र जांच शिविर व जागरूकता अभियान सेवा भारती द्वारा संचालित सहरिया वनवासी बालक छात्रावास शिवपुरी मै आयोजित किया गया , अपने उद्बोधन में डॉ गौरव जैन ने आंखों की केयर कैसे करें इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला । लगभग 60 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया।
नियमित नेत्र परीक्षण ,.UV-अवरोधक धूप का चश्मा पहनें।
पर्याप्त पानी पिएँ, विटामिन और ओमेगा-3 से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं,धूम्रपान से बचें ,आँखों को छूने से पहले हाथ धोएँ।इस प्रकार की हिदायतें डॉक्टर के द्वारा दी गईं
इस अवसर पर कैंप मै सहयोग देने वाले ऑप्टोमेट्रिस्ट लायन संजीव ढींघरा, ऑप्टोमेट्रिस्ट वेदांत ढींगरा क्लब चार्टर प्रेसिडेंट ला गोपेंद्र जैन , कॉर्डिनेटर लायन अतुल शर्मा ,पास्ट RC लायन घनश्याम सर्राफ , पूर्व अध्यक्ष लायन अशोक रंगड़ ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया, सेवा भारती की संचालन समिति के हरज्ञान प्रजापति, अर्जुन सिंह जी , अधीक्षक मुकेश कर्ण ने व्यवस्थाओं में पूरा सहयोग प्रदान किया, डॉक्टर गौरव जैन का लायंस पिन से सम्मान पास्ट आरसी लायन गोपिंद्र जैन ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें