Shivpuri।.प्रदेश संगठन के आव्हान पर ग्राम रोजगार सहायकों ने मुख्यमंत्री एवम पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने निम्न लिखित मांगो को रखा। ग्राम रोजगार सहायकों की CR लिखने का अधिकार
मंत्री जी ने हाल ही में घोषणा की है की ग्राम रोजगार सहायक और सचिवों की सी आर लिखने का अधिकार सरपंच को होगा इसका संगठन कड़ा विरोध करता है साथ ही सीआर लिखने का अधिकार मनरेगा परिषद के आदेश क्रमांक 2677 दिनांक 15/04/2017 के आदेश अनुसार मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के पास ही रहे साथ ही पिछले एक माह में प्रदेश के लगभग 10 ग्राम रोजगार सहायकों की मृत्यु हो गई जिसमे कुछ ने आत्मा हत्या कर ली कुछ मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर गंभीर बीमारी या एक्सिडेट के शिकार हो गए इन सब की मृत्यु उपरांत कोई सहायता नही दी गई है उन्हे सचिवों के समान नियम बनाकर अनुकम्पा नियुक्ति और आर्थिक साहयता उपलब्ध करवाई जाए साथी इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं एवम ग्राम रोजगार सहायकों की महापंचायत में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई की भविष्य में ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा शर्तें पंचायत सचिव के समान होंगी उसे लागू किया जाए इन मांगों पर शीघ्र विचार नही किया तो भोपाल में बड़ा आंदोलन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें