आइये चलते हैं इलेक्ट्रोनिक बाजार
शिवपुरी शहर में वैसे तो कई इलेक्ट्रोनिक शो रूम मौजूद हैं लेकिन विष्णु मंदिर रोड पर आसपास मौजूद दो शो रूम निष्का शो रूम और दूसरा अग्रवाल अप्लाईसेस और तीसरा माधव चौक स्थित अग्रवाल इलेक्ट्रोनिक्स पर दीवाली की धूम मची हुई है।
निष्का शो रूम पर बंपर धमाका
नए फीचर्स की स्मार्ट एलईडी की जोरदार बिक्री में जुटे निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया कि लोग अब अपने घर में छोटी टीवी के बजाय बड़ी एलईडी देखना पसंद कर रहे हैं। इन दिनों बड़ी स्मार्ट एलईडी की बिक्री सबसे अधिक हो रही है। शहर में पुष्य नक्षत्र में करीब 200 एलईडी बिकने का अनुमान है। इनका इंस्टॉलेशन 24 घंटे में कराया जाएगा।
इधर निष्का सेल्स ने एक छत के नीचे ब्रांड कम्पनी के उत्पाद उपलब्ध करवा रखे हैं। जिन्हें आप ऊपर देख सकते हैं।
अग्रवाल अप्लाईसेस ने मचाई धूम
सबसे बड़ा ब्राण्ड, सबसे ज्यादा फायदा के मूल मंत्र के साथ LG की 65 इंच LED की जोरदार बिक्री में जुटे जिले के एक मात्र अधिकृत विक्रेता अग्रवाल अप्लाइंसेस, विष्णु मंदिर रोड, बर्फ फैक्ट्री के सामने शिवपुरी 9826267066 एवं अग्रवाल सेल्स, माधव चौक शिवपुरी Mob. 8458815111 के मालिक पुनीत विष्णु अग्रवाल ने बताया की हमारे यहाँ एलजी 65 इंच led Price 114990 की मौजूद है इस पर Discount 53000 का दिया जा रहा है और यह Offer price 61990 पर उपलब्ध है। साथ ही बजाज फिंसर्व 0% व्याज दर की सुविधा है। इसके अलावा टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन से लेकर घरेलू आवश्यकता की प्रत्येक वस्तु उपलब्ध है।
जिले के सबसे बड़े फर्नीचर शो रूम तत्व ने मचाया गदर
शहर की प्रतिष्ठित फर्म राठी एन्ड संस ने नगर को दीवाली से पहले एक बड़ी सौगात तत्व फर्नीचर शो रूम के रूप में दे दी। नगर की थीम रोड गुना वायपास cng पंप के पास विशाल शो रूम तत्व ओपन हुआ है।
इस शो रूम पर डबल बेड, सोफा सेट, दीवार घड़ी, अलमीरा कम से लेकर सबसे ज्यादा दाम पर क्वालिटी में मिलेंगे। तत्व के मालिक क्लपित राठी ने कहा की एक बार सेवा का अवसर दीजिये जिससे हमारा उत्साह वर्धन होगा।
त्योहारी सीजन के कारण शहर के बाजारों में खरीदारों की जोरदार भीड़
धनतेरस से पहले गुरुवार को पुष्य नक्षत्र होने से सभी सेक्टरों में खासी तेजी आ गईं है। इसके लिए कारोबारियों ने डेढ़ गुना तक स्टॉक कर लिया है। सोने-चांदी के आभूषणों के साथ ही वाहन, इलेक्ट्रॉनिक आयटम, फर्नीचर और गारमेंट की मांग बढ़ने की संभावना है। सराफा, आटोमोबाइल और गारमेंट के कारोबारियों ने जहां स्टॉक में इजाफा किया है, वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों ने स्टॉक बढ़ाने के साथ ही उपकरणों के इंस्टॉलेशन के लिए स्टाफ बढ़ाया है। ताकि ग्राहकों को तत्काल सुविधा दी जा सके। कुलमिलाकर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर भी पूरी रफ्तार से कारोबार कर रहा है। इलेक्ट्रिकल्स, गारमेंट, फुटवेयर, फर्नीचर, किचिन एप्लायंस समेत गृहस्थी के सामान की बिक्री बढ़ गई है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें