शिवपुरी। सेवा सप्ताह अंतर्गत लायंस क्लब शिवपुरी राइजर द्वारा डेंटल कैंप सेवा भारती सहरिया वनवासी बालक छात्रावास शिवपुरी में लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा उपस्थित थे विशिष्ट अतिथि लायन ओ पी मंगल डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दुष्यंत दुबे मौजूद थे, सहरिया छात्रावास पहुंचने पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का आतिशी स्वागत किया गया, शिविर में लगभग 60 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने अपने भाषण के दौरान एक छात्र की साल भर की फीस का चेक हॉस्टल अधीक्षक को दिया गया, कैंप मे डाक्टर दुष्यंत द्वारा बच्चों को दांतों के रखरखाव से संबंधित जागरूक किया गया, इस अवसर पर प्रेसिडेंट लायन शैलेंद्र गर्ग, सचिव लायन प्रशांत मित्तल, पास्ट रीजन चेयरपर्सन लायन गोपिंद्र जैन , कॉर्डिनेटर लायन पौरुष मित्तल, लायन अशोक रंगड़ ,चार्टर प्रेसिडेंट ला गौरव खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष अनुज सर्राफ ,लायन निखिल गोयल, लायन मोहित गुप्ता, लायन मोहित बिंदल,लायन कोनाल प्रताप सिंह, लायन अमित गोयल,लायन हिमांशु गुप्ता, लायन शिशिर गोयल, लायन पंकज बिंदल, लायन आशीष गोयल उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन लायन अशोक रंगड के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें