शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने पोहरी थाने के सामने निवासी अंजली गुप्ता पुत्री अशोक गुप्ता की रिपोर्ट पर गुना नगर पालिका में पदस्थ शिवपुरी निवासी श्रवण कुमार गोयल उसके पिता घनश्याम गोयल, बहन रुबि जैन के बिरुद्ध पुलिस कोतवाली शिवपुरी में दहेज की मांग करने मारपीट कर परेशान करने के संबंध में आपराधिक मामला दर्ज किया है। उक्त मामले को लेकर एक शिकायत कोतवाली में की गईं थी जिसके बाद केस दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि फरियादिया अंजली गुप्ता पत्नि श्रवण गोयल उम्र 33 साल निवासी महाराणा प्रताप कालोनी डॉ sps रघुवंशी के पास शिवपुरी ने मय अपने पिता अशोक कुमार गुप्ता के उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट की कि मेरी शादी दिनांक 04.12.2022 को हिन्दु रिती रिवाज से होटल स्टार गोल्ड़ में श्रवण कुमार गोयल के साथ सम्पन्न हुई थी। मेरे पिता ने शादी में ससुर घनश्यामदास गोयल व पति श्रवण कुमार गोयल की माँग अनुसार दहेज में 15 लाख रुपये नगदी, 8 तौले सोने के जेवर व घर गृहस्थी का सामान दिया था। शादी के बाद से ही मेरे पति मुझसे अपने मायके से रुपये व सामान लाने की मांग करने लगे। जब मैने घर से रूपये व सामान लाने के लिये मना कर दिया तो शादी के करीबन 03 माह बाद से ही मेरे पति श्रवण कुमार गोयल और ससुर घनश्यामदास गोयल एवं ननद रूची जैन नि. विष्णु मन्दिर के पीछे शिवपुरी मुझे परेशान करने लगे और कहने लगे कि तेरे घर वालों ने दहेज में कुछ नही दिया है और मेरे घर से रूपये लाने के लिये मुझे परेशान करने लगे। दिनांक 23.06.2024 के शाम करीब 06 बजे मेरे पति श्रवण कुमार गोयल ने मेरे साथ मारपीट कर मुझे घर से बाहर निकाल दिया। तभी से मैं अपने पिता अशोक कुमार गुप्ता के साथ अपने घर पोहरी में रह रही हूँ। मैने अपने पति से कई बार अपने घर शिवपुरी ले जाने के लिये कहा तो मेरे पति ने कहा कि पहले तू अपने घर पांच लाख रूपये लेकर आ तब तुझे घर पर रखुंगा। मेरे ससुराल वालों को समझाने के लिये मेरी माँ लता गुप्ता व पिता अशोक कुमार गुप्ता एवं मेरा भाई संतोष गुप्ता ने कई बार बात की लेकिन वह सुलह करने के लिये तैयार नहीं है। कह रहे हैं कि जब तक तुम रुपये लेकर नहीं आओगे तब तक तुम्हारी लड़की को अपने घर पर नही रखेंगे। मेरे पति एवं मेरे ससुर व ननद मुझे आज दिनांक तक दहेज के लिये मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताणित कर परेशान कर रहे हैं। मैं आज अपने पिता के साथ रिपोर्ट करने आई है सो रिपोर्ट करती है। कार्यवाही की जाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें