
#धमाका_न्यूज़ : श्री श्याम इवेंट्स के बैनर तले दोलिडा गरबा डांडिया का शानदार आयोजन किया गया, देखिये झलकियां
शिवपुरी। शहर के पीएस रेसीडेंसी में नवरात्रे के उपलक्ष में श्री श्याम इवेंट्स के बैनर तले दोलिडा गरबा डांडिया का शानदार आयोजन किया गया। यह आयोजन पूरे नगर में इसलिए चर्चा में आ गया कि इसमें सभ्यता, संस्कृति और पूर्ण आस्था के साथ इसका गरिमामय आयोजन किया गया। इस टीम में श्री श्याम इवेंट्स के संचालक अंकित सक्सेना, डीजे एमिली डीजे सौरभ इंदौर और बी.शिरोमणि आगरा और टीम दोलिडा में आयुष सक्सेना, अजय राज सक्सेना, रेणु अग्रवाल, सुभाषिनी आचार्य, गुंजन गुप्ता, भव्यांश श्रीवास्तव, आयुषी सक्सेना और अन्य सभी सदस्यों की मुख्य भूमिका रही। उक्त आयोजन में मीडिया पार्टनर मामा का धमाका डॉट कॉम रहा जबकि आयोजन श्री श्याम इवेंट्स एंड फास्ट समाचार द्वारा किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें