
#धमाका न्यूज़ : लायंस क्लब शिवपुरी राइजर ने प्रसाद किया वितरित
शिवपुरी। लायंस इंटरनेशनल सेवा सप्ताह अन्तर्गत लायंस क्लब शिवपुरी राइजर द्वारा सेवा गतिविधि प्रसादम हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई जिसमे सभी हनुमान भक्तों को प्रसादी वितरित की गई इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन शैलेंद्र गर्ग, सचिव लायन प्रशांत मित्तल, पास्ट आरसी लायन गोपिंद्र जैन, पास्ट ZC सुनील तिवारी, पास्ट ZC गौरव खंडेलवाल, पास्ट रीजन सेक्रेटरी पौरुष मित्तल,लायन राजेंद्र अग्रवाल, लायन सत्यप्रकाश अग्रवाल, लायन शिवम अग्रवाल, लायन अखिल गोयल लायन पुनीत गोयल,लायन अनुज गोयल, लायन संदीप अग्रवाल, लायन निखिल गोयल, लायन मोहित गुप्ता,लायन कोनार्क सिंह उपस्थित थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें