Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : "द्वारकापुरी में रात के अँधेरे में बाइक सवार लोगों क़े घरों में फेंक रहा हर दिन जहरीले सांप", "घटिया हरकत cctv कैमरे में कैद होने से हड़कंप", "पहले फेंको फिर पकड़ो", देखिये video

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर की पॉश कॉलोनी द्वारकापुरी में रात के अँधेरे में एक बाइक सवार लोगों क़े घरों में सांप फेंक रहा है, उसकी ये हरकत cctv कैमरे में कैद होने से हड़कंप मच गया है। हड़कंप इसलिए मचा की द्वारकापुरी कॉलोनी के निवासी इन दिनों एक अजीब परेशानी से गुजर रहे हैं उनके इलाके में लगभग हर दिन किसी न किसी के घर सांप निकल रहे हैं इसी के चलते उन्हें resku रेस्कयू करने वाले को बुलाना पड़ता है। आज सुबह की बात है ज़ब मिस्टर देशमुख प्रातः भृमण को निकले तो देखा की व्यवसाई अमित खंडेलबाल के केम्पस में एक सांप घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा हैं, ये देखकर उन्होने अमित को मोबाइल से जगाया लेकिन खुद अपने घर गए और cctv देखने लगे की कोई सांप उनके घर में भी तो नहीं आया। जब उन्होने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में देर रात एक बाइक सवार रात के अंधेरे में कॉलोनी में आया और उसने बाइक रोकने के बाद हाथ में ली हुई थैली से सांप अमित के घर की ओर फेंक दिया। थैली से निकला सांप रेंगता हुआ सीधा अमित के घर में जा घुसा। आप समझ गए होंगे कि हम क्या कहना चाहते हैं। बता दें कि यहां लगभग हर दिन कोई ना कोई के घर में सांप निकल रहे हैं और लोग भारी परेशान चल रहे हैं। 
खुद के घर में तो नहीं आया सांप देखने खोला cctv फुटेज तो खुली पोल 
मिस्टर देखमुख रोजाना की तरह सुबह घूमने जाने निकले तो देखा सांप पडोसी अमित के घर में प्रवेश कर रहा था। 
(देखिये ये बाइक सवार थैली से सांप फेंकने आया )
यह देखकर उन्होंने अमित को सूचना दी और उन्हें बताया कि उनके घर में सांप प्रवेश कर गया है। इसके बाद अमित उठे और सांप को पकड़ने की जगत में लग गए थे इधर देशमुख अपने घर में गए और उन्होंने छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया क्योंकि उन्हें डर लग रहा था की सांप उनके घर में भी तो नहीं घुसा है लेकिन जब उन्होंने देखा कि एक बाइक सवार आया। फिर बाइक रोककर इधर उधर देखने लगा की कोई देख तो नहीं रहा, तस्सली करने के बाद उसने हाथ में ली हुई थैली अमित खंडेलवाल के घर की तरफ फेंकी जिसमें से सांप निकलकर उनके घर में प्रवेश कर गया।
फिर शुरू हुई cctv की गहन तलाश 
 एक फुटेज मिला तो बाकि cctv की तलाश शुरू हुई। बाकी के सीसीटीवी फुटेज तलाशे गये तो वही बाइक सवार कॉलोनी में प्रवेश करने से पहले एक और घर में थैली में बंद सांप को फेंकता दिखाई दिया।
साफ हो गया सांप से व्यापार 
इस फुटेज के सामने आने के बाद साफ है कि यहां सांपों का व्यापार चल रहा है।
पहले सांप छोड़ो, फेंको फिर आकर पकड़ो 
आप कहेंगे कि व्यापार कैसे तो आपको बता दें कि कॉलोनी में जो सांप निकल रहे हैं उनको पकड़ने के लिए रेस्क्यू करने जो लोग आते हैं वह कम से कम 500 और अधिकतम 2000, 2500 हजार रुपए तक ले जाते हैं आप समझ गए होंगे कि किस तरह से लोगों को सांप फेंको और फिर पकड़ो के खेल में मजा आ रहा है लेकिन इस शर्मनाक घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है।
अगर किसी को काट ले सांप 
यह तो ठीक है कि सांप पकड़ने वाले आते हैं और पकड़ कर ले जाते हैं लेकिन कोई इन सिरफिरे सांप व्यापारी को यह बताएं कि अगर सांप ने किसी को डस लिया या किसी को अपना निशाना बनाया तो फिर क्या होगा? इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला यह खेल सोन चिरैया रोड स्थित द्वारकापुरी कॉलोनी में खेला जा रहा है। आज शहर में दिनभर इसी बात की चर्चा है। आपस में लोग यही बात करते देखे जा रहे हैं। द्वारकापुरी कॉलोनी एक पॉश कॉलोनी है जिसमें शहर के कई नाम चीन व्यापारी रहते हैं।
जिन्होंने दिए रूपये वो अधिक दुखी 
जिन्होंने सांप को पकड़ने के लिए भारी भरकम पैसा खर्च किया वे cctv देखकर घटना पर रोष जता रहे है। 
लोग बोले पकड़कर दंड दे प्रशासन 
बता दें कि जो व्यक्ति बाइक पर आकर सांप फेंक कर जा रहा है वह कल ही रात नहीं बल्कि उसके एक दिन पहले भी आया था और इसी तर्ज पर उसने किसी के घर में सांप फेंक दिया था दिन में लोगों ने देखा तो फिर रेस्क्यू करने के लिए बुलाया और फिर वह सांप पकड़ कर ले गया। इस मामले में केवल इतनी ही परेशानी अभी तक सामने आई है कि बाइक की लाइट जल रही है जिससे उसका नंबर दिखाई नहीं दे रहा और जिन कैमरा ने उसे व्यक्ति को कैद किया है वह काफी दूर लगे हुए थे जिससे बाइक का नंबर भी समझ नहीं आ रहा अभी तक यहां रेस्क्यू करने के लिए शहर में रहने वाले एक सांप का resku करने वाला और वन विभाग के दो कर्मचारी बुलाए जाते रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की शर्मनाक घटना पहली बार देखने और सुनने को मिली है, पैसे की खातिर इस तरह की घटना को अंजाम देना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। उन्होंने इस मामले में जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाइ है और कैमरा की पड़ताल करने के बाद घरों में सांप फेंकने वाले व्यक्ति को पकड़कर उसे कड़ा दंड देने का अनुरोध किया है।
साँप को जबरन कैद में रखने का केस दर्ज हो 
उक्त बाइक वाले को पकड़कर वन्य प्राणी अधिनियम की धारा लगाई जाये क्योंकि सांप को कैद में रखकर उसे बाद में किसी क़े घरों में फेकना जुर्म है, अगर कोई resku न करवाकर देहशत में सांप को मारे तो भी बाइक वाला ही दोषी होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129