CM यादव के थे निर्देश
सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के सभी प्रभारी मंत्रियों को दशहरा के अवसर पर जिला मुख्यालय पर होने वाले शस्त्र पूजन में शामिल होने के निर्देश दिए थे।इसी क्रम में शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उनके साथ शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन और कोलारस विधायक महेन्द्र यादव पहुंचे। कार्यक्रम में माता के हवन के साथ ही शस्त्रों की पूजा की गई। इस दौरान कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी पूजा अर्चना की।
कोतवाली में भी हुई शस्त्र पूजा
शिवपुरी शहर स्थित कोतवाली में भी शस्त्र पूजन किया गया। यहां कोतवालीप्रभारी रोहित दुबे ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर शस्त्रों की पूजा की फिर आरती की गई।
विजयदशमी के अवसर पर सभी थाना चौकियों में भी हुई शस्त्र एवं वाहन पूजा
विजयादशमी पर्व पर पुलिस लाइन के साथ सभी थाना, चौकियों में अस्त्र-शस्त्र और वाहनों की वैदिक मंत्रोधाार के साथ पूजन किया गया। पुलिस लाइन के शस्त्रों की पूजन में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ,कलेक्टर शिवपुरी श्री रविन्द्र चौधरी,पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, विधायक शिवपुरी श्री देवेंद्र जैन, विधायक कोलारस श्री महेंद्र यादव, विधायक पोहरी श्री कैलाश कुशवाहा, पूर्व मंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले, एसडीओपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती तथा शहर के थाना प्रभारी, एमटीओ एवं रक्षित केंद्र के जवानों की उपस्थिति में किया ।
असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजयादशमीं पर्व पर प्रभारी मंत्री शिवपुरी, कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख समृद्घि एवं खुशहाली की कामना की । दशहरे पर शस्त्र पूजन की परंपरा है, ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता हैं, उसमें विजय यानी सफलता मिलती है। परंपरा का निर्वहन करते हुए शस्त्र पूजन में सर्वप्रथम रक्षित केंद्र में रखे आर्म्स, एम्युनेशन का विधि-विधान से पूजन किया गया । इसके बाद वाहनों की पूजा की।
इसी प्रकार सभी थाना, चौकियों में उपलब्ध आर्म्स एम्युनेशन की पूजा की गई। शस्त्र पूजन में विशेष तौर पर रक्षित केंद्र तथा थाना, चौकियों में उपलब्ध आर्म्स, एम्युनेशन तथा शस्त्र स्वरूप वाहनों की साफ-सफाई आयल, ग्रीसिंग कर पूजन किया जाता है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें