* स्वच्छता अभियान के तहत आरटीसी करैरा द्वारा केंद्रीय विद्यालय करेरा के मेन गेट के दोनों तरफ सफाई कराई गई
करैरा। आइटीबीपी आरटीसी करैरा द्वारा स्पेशल कैंपेन 4.0 स्वच्छता अभियान के तहत केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी के मेन गेट के सामने बड़ी-बड़ी घास व खरपतवार की सफाई कराई गई। उल्लेखनीय की आइटीबीपी केंद्रीय विद्यालय में लगभग 800 बच्चे प्रतिदिन पढ़ने आते है, वे बच्चे छुट्टी पर घर जाते समय अपने ऑटो का इंतजार करते हैं और कुछ समय बच्चों को यही परबिताना भी पड़ता है। उक्त घास फूस व खरपतवार के कारण कीड़े मकोड़ों का डर हमेशा लगा रहता है। इसी को संज्ञान में लेते हुए आइटीबीपी आईटीसी के उप महा निरीक्षक श्री मनीष कटारिया ने आज लगभग आधा सैकड़ा जवानों को भेज कर उक्त एरिया की साफ सफाई कराई। जो मेन गेट के दोनोंतरफ लगभग 100- 100 मी. एरिया में बड़ी-बड़ी घास फूस खड़ी हुई थी, इसके सफाई होने से बच्चों वा उनके पालकों ने आइटीबीपी प्रबंधन का हृदय से आभार माना है। उल्लेखनीय है उक्त केंद्रीय विद्यालय के अध्यक्ष (चेयरमैन) का प्रभार भी आईटीसी के डीआईजी श्री मनीष कटारिया के पास है। आज स्वच्छता अभियान में निरीक्षक जी डी नीरज कुमार,उप निरीक्षक ऊदल सिंह , ए एस आई महेंद्र सिंह, सिपाही रामनरेश यादव सहित आधा सैकड़ा हिमवीरो ने सफाई में अपना श्रमदान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें