शिवपुरी। शहर की पॉश द्वारकापुरी कॉलोनी के घरों में रात को सांप फेकने फिर resku के नाम पर रूपये वसूलने वाला शक्तिपुरम ख़ुड़ा निवासी राकेश रजक निकला जिसे फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की शुक्रवार को शहर में एक अजब गजब मामला सामने आया था। ज़ब व्यवसाई अमित खंडेलवाल के घर सांप दिखाई दिया। पडोसी ने अमित को सूचित कर ज़ब ये देखना चाहा की उसके घर में तो कोई सांप नहीं घुस गया और cctv देखा तो होश उड़ गए क्योंकि बाइक सवार एक युवक अमित के घर के पास सांप फेंकता दिखाई दिया। इस खबर को video क़े साथ सबसे पहले धमाका ने लगाया था। जिसके बाद लोगों ने उस व्यक्ति की पहचान राकेश के रूप में की और पुलिस को सूचित किया।
फिर उठाया गया राकेश को पुलिस ने
पुलिस ने राकेश को हिरासत में लिया है जो पैसा कमाने रात में घरों में सांप छोड़ देता और दिन में पकड़ता था। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत ने उसकी पोल खोल दी है।
फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया की किसी के भी घर में इस तरह सांप छोड़ना गलत है। इस तरह की हरकत कोई भी करेगा तो पुलिस कार्रवाई करेगी, हमने राकेश राजक को गिरफ्तार कर प्रतिबंधत्मक कार्रवाई अंजाम दी है, फारेस्ट की टीम उसके घर जाँच करने भी गईं थी।
बातें बना रहा राकेश चूहा निगला
.webp)


.webp)
.jpg)
.webp)
.webp)
.webp)
.webp)
.webp)
.webp)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें