(मुरारी चाय वाला कुछ इस तरह खरीदकर लाया बेटी के किये नई tvs )
मुरारी ने अमिताभ की तर्ज पर पूरा सूट पहना था और रंगीन चश्मा मुरारी कभी लगाता तो कभी उतारकर डांस करता। नगर में जिस रास्ते से भी ये tvs यात्रा निकली लोग रुक रुक कर मुरारी को देखते रहे। मुरारी के घर तक बाइक जा पहुंची लेकिन एक बुरा कदम ये रहा की प्रशासन ने मुरारी का डीजे जब्त कर लिया। जिसे लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं लोगों का कहना है की ज़ब रात रात भर डीजे बजे तब किसी ने कोई रोक टॉक नहीं की, एक गरीब ने डीजे बजवाया जिस पर धार्मिक गीत बज रहे थे उसको जब्त कर लिया। बता दें की जिले में जुलूस आदि पर रोक लगी हुई है लेकिन लोगों का कहना है की ये कौन सा जुलूस था एक गरीब की खुशियाँ थी।
पहले भी इसी तर्ज पर लाया था मोबाइल
मुरारी की बेटी 12वीं पास हुई थी तब डीजे से मोबाइल लेकर घर पहुंचा था। शिवपुरी के मुरारी चाय वाले ने आज बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए tvs गाड़ी खरीदी और उसे डीजे और क्रेन की सहायता से घर तक ले गया। इस तरह संदेश दिया बेटी है तो कल है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें