* कृषि मंडी भी पहुंचे कलेक्टर, अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
करैरा। शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह के साथ बुधवार दोपहर करैरा पहुंचे। तहसील परिसर में 1 दिसम्बर से आयोजित होने जा रही बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। जिसमें प्रमुख रूप से कथा स्थल, वाहन पार्किंग, भोजन शाला सहित अन्य व्यवस्थाओं निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों की मांग है कि कथा स्थल तक पहुंचने के लिए बाजार से होकर जाने वाला रास्ता सकरा है अगर महूअर पुल से वन चौकी वाले बड़े मार्ग का उपयोग किया जाए तो सीधे बगीचा सरकार पहुंचा जा सकता है, दूसरी बात करेरा में फोरलेन प्रवेश के पास बड़ी पार्किंग व्यवस्थित ढंग से बनाई जाए और कथा स्थल तक आने जाने के लिए ई रिक्शा, सीएनजी रिक्शा का किराया तय कर उनकी यात्रियों के लिए व्यवस्था हो तो लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ व्यवस्थित कथा में शामिल हो पाएगी। अन्यथा मुश्किल हो सकती है। इसके बाद करैरा कृषि उपज मंडी पहुंच कर किसानों की समस्याओं को जाना। जहां पर किसान नेता पुरुषोत्तम रावत ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए बताया कि व्यापारियों द्वारा किसानों का शोषण लगातार किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से खाद की अनुपलब्धता से अवगत कराया तो वहीं मूंगफली के सही दाम न मिलने और व्यापारियों के कम संख्या में मंडी प्रांगण के अन्दर खरीद करने पर पहुंचने की बात कही। पेयजल व्यवस्था और बन्द पड़ी कैंटीन को भी शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें