Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: शादियों में सड़क पर पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित, पार्किंग में ही रखना होंगे वाहन, सीसीटीवी अपडेट करने, डीजे रात 10 तक ही बजाने, बारात सड़क किनारे से ले जाने के निर्देश, पुलिस ने ली ट्रैफिक थाने में नगर के 30 मैरिज गार्डन संचालको की बैठक

शनिवार, 9 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। देवउठनी ग्यारस से नगर में शादियों का सिलसिला शुरू होने वाला है, ऐसे में देर रात तक डीजे के शोर, सड़क पर बारात से जाम और शादियों में वाहन पार्किंग से लगने वाला जाम इस बार नहीं लगे इसके लिए नगर के विवाह घरों के संचालको की बैठक आयोजित की गई। जिसमें रात 10 बजे के बाद डीजे बैन किए जाने की जिम्मेदारी विवाह घर वालों की तय की गई फिर भी बजे तो कारवाई की जाएगी। पार्किंग में ही वाहन खड़े करना आवश्यक किया गया खासकर शादी समारोह के दौरान सबसे ज्यादा जाम की स्थित पोहरी चौराहा से करौदी सम्पबेल, खिन्नी नाका के बीच में संचालित मैरिज गार्डनों के सामने होती है। अगर सड़क पर वाहन मिले तो जब्त किए जाएंगे, जुर्माना वाहन मालिक के साथ विवाह घर पर भी ठोका जाएगा। 
ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह ने ज्वाइन करते ही ली बैठक
थाना यातायात शिवपुरी दिनांक 09/11/2024 शिवपुरी पुलिस द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले शादी समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था के संबंध में मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु आगामी दिनों में प्रारम्भ होने वाले शादी समारोह के दौरान मैरिज गार्डनों के सामने जाम की स्थिति निर्मित न हो इस संबंध में थाना यातायात परिसर में शहर के समस्त मैरिज गार्डन संचालको की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर निरीक्षक श्री रोहित दुबे, थाना प्रभारी फिजीकल श्री नवीन यादव, थाना प्रभारी यातायात श्री रणवीर सिंह यादव एवं थाना देहात से उपनिरीक्षक श्री अमित चतुर्वेदी तथा शहर के करीब 30 मैरिज गार्डन संचालक उपस्थित रहे।
सीसीटीवी नहीं तो लगवाएं, नहीं लगे तो लगवाएं, रोहित दुबे
 बैठक में मैरिज गार्डन संचालकों को थाना प्रभारी कोतवाली रोहित दुबे द्वारा समझाईश दी गई कि विवाह सामारोह के दौरान कोई भी विवाद की स्थिति होने पर तत्काल संबंधित थाने को सूचना दे एवं जिन मैरिज गार्डनों में कैमरे नही है उनमें एचडी क्वालिटी के कैमरे पूरे गार्डन एवं कैम्पस को कवर करके स्थापित करायें।
गार्ड तैनात कर संदिग्ध से करें पूछताछ
मेन गेट पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से क्षमता अनुसार गार्ड लगाये एवं लगे हुए गार्डों को संबंधित मैरिज संचालक समझाईश देवे कि कोई व्यक्ति संदेहास्पद प्रतीत होने पर उससे पूछताछ करे एवं उसको गार्डन के अंदर प्रवेश करने से रोके। 
बुकिंग के समय ही फाइनल किया जाए डीजे रात 10 तक बजेंगे 
साथ ही सभी मैरिज संचालकों को निर्देशित किया गया कि शादी समारोह की बुकिंग के दौरान ही संबंधित को अवगत कराये कि गाईडलाईन अनुसार डीजे साउण्ड रात्री 10 बजे के बाद नही बजेगें। 
ट्रैफिक प्रभारी रणवीर ने कहा, सड़क पर नो पार्किंग, चेतावनी बोर्ड लगाएं, मैरिज गार्डन के सामने आम रोड पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी
थाना प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि शादी समारोह के दौरान सबसे ज्यादा जाम की स्थित पोहरी चौराहा से करौदी सम्पबेल फिर खिन्नी नाका के बीच में संचालित मैरिज गार्डनों के सामने होती है। बैठक में उपस्थित सभी मैरिज संचालकों को निर्देशित किया गया कि मैरिज गार्डन में उचित पार्किंग व्यवस्था होना चाहिए साथ ही पार्किंग के बोर्ड स्थापित कराये एवं सुनिश्चित करें कि समारोह में आने वाले सभी वाहन पार्किंग में ही खडे हो। मैरिज गार्डन के सामने आम रोड पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
बारात पास से उठाकर सड़क से जल्द निकलवाएं, एक तरफ चले बारात
मैरिज गार्डन से बारात उठने का स्थान कम से कम दूरी पर होना चाहिए जिससे रोड पर जाम की स्थिति निर्मित नही होगी। जल्द बारात सड़क से निकलवाई जाए और बारात सड़क के किनारे चले। मैरिज गार्डन संचालको द्वारा बैठक में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने एवं दिये गये निर्देशों के पालन करने का आश्वासन दिया गया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129