Responsive Ad Slot

Latest

#धमाका बड़ी खबर: द ग्रेट सिंधिया बाल बाल बचे, 12 से ज्यादा को किया घायल, सेलिंग क्लब पर कई साल से लगे हैं बड़े बड़े मधुमक्खियों के छत्ते, माधव नेशनल पार्क और शिवपुरी वन महकमे के अधिकारियों की गंभीर लापरवाही के नतीजे में आज केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया मधु मक्खियों के हमले में बाल बाल बच गए, चांदपाठा से जलकुंभी हटाने की ड्रेजिंग मशीन का हुआ उद्घाटन

शनिवार, 30 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
विपिन शुक्ला और ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क और शिवपुरी वन महकमे के अधिकारियों की गंभीर लापरवाही के नतीजे में आज केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया मधु मक्खियों के हमले में बाल बाल बच गए। द ग्रेट सिंधिया आज शनिवार 30 नवंबर को शिवपुरी के एक दिन के भ्रमण पर थे। इसी दौरान माधव नेशनल पार्क और शिवपुरी वन महकमे के अधिकारियों की गंभीर लापरवाही के नतीजे में द ग्रेट सिंधिया मधुमक्खियों के हमले में बाल बाल बच गए उनकी सुरक्षा में तैनात वर्दीधारियों ने समय रहते उनको सुरक्षित वाहन तक पहुंचाया जिससे बड़ी घटना तो टल गई लेकिन इसी घटनाक्रम में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन पर मधुमक्खियों ने जमकर हमला बोला ओर उन्हें घायल कर दिया। ये घटना शहर के सेलिंग क्लब चांदपाठा पर तब घटी जब द ग्रेट सिंधिया तय कार्यक्रम के अनुसार यहां चांदपाठा झील से जलकुंभी हटाने के लिए लॉन्च की जा रही ढाई करोड़ की ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। आलम ये हुआ कि उनको उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा फिर कुछ घंटों बाद में जाकर उन्होंने मशीन का उद्घाटन किया।
(देखिए किस तरह अचानक भड़की मधुमक्खी)
आपको बताना चाहेंगे कि सेलिंग क्लब पर बीते कई सालों से टीन शेड में मधु मक्खियों के छत्ते लगे हुए हैं, जो जनता पर पूर्व में भी हमला करती आई है, लेकिन अब जनता भले ही सेलिंग क्लब पर नहीं जाने दी जाती लेकिन छत्ते फिर भी लगे हुए हैं। जिनको हटाने की जिम्मेदारी वन अधिकारियों की है लेकिन लापरवाही के नतीजे में छत्ते नहीं हटाए गए ओर ये बड़ी घटना घटी है। 
जानकारी के अनुसार शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क में केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। वहां मौजूद 12 से ज्यादा लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला। सिंधिया यहां चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। हमले के बाद उन्हें बिना उद्घाटन किए ही लौटना पड़ा।
घटना शनिवार दोपहर 3.30 बजे की है। चांदपाठा झील (रामसर साइट) के पानी पर बने प्लेटफॉर्म पर सेलिंग क्लब पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ कुछ लोगों को ही जाने की अनुमति थी। हालांकि कुछ घंटे बाद सिंधिया दूसरे कार्यक्रम अटैंड कर दोबारा वहां पहुंचे और ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन किया। 
नहीं हटाए गए छत्ते ड्रोन से भड़की मधुमक्खी का झुंड
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम को शूट करने के लिए और सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ड्रोन उड़ाया जा रहा था, उसी की आवाज और हवा के चलते मधुमक्खियां भड़क गई थी। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन कारण कोई भी हो अगर नेशनल पार्क प्रबंधन समय रहते छत्ते हटवाता तो कोई भी कारण सही मधु मक्खी नहीं भड़कती। उक्त 
कार्यक्रम में सिंधिया सहित कुछ लोगों को सेलिंग क्लब के नीचे वाले हिस्से में जाने की अनुमति थी। बाकी लोगों को सेलिंग क्लब पर ऊपर ही रोक दिया था। जब मधुमक्खी भड़की तो भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे थे।
उत्तम शर्मा ने की पुष्टि
माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा का कहना हैं कि मधुमक्खियों ने कुछ लोगों को काट लिया था। इसके चलते कुछ देर के लिए कार्यक्रम को रद्द कर दिया था। बाद में केंद्रीय सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोबारा सेलिंग क्लब आए और उद्घाटन किया। साथ ही झील से जलकुंभी हटाते हुए भी देखा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ड्रेजिंग मशीन के उद्घाटन के साथ जलकुंभी सफाई का काम होगा शुरू
माधव नेशनल पार्क शिवपुरी ही नहीं पूरे प्रदेश और देश में एक पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। नेशनल पार्क में स्थित सांख्यसागर जलाशय में लंबे समय से अत्यधिक मात्रा में जलकुंभी थी जिसकी सफाई के लिए प्रयास किए जा रहे थे। और काफी समय से जलकुंभी सफाई के लिए मशीन की मांग की जा रही थी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में जैसे ही यह बात आई उन्होंने प्रयास किया और अब सीएसआर मद से 2.20 करोड़ की बीड हार्वेस्टिंग मशीन प्राप्त हुई है। जिसका उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। उन्होंने उद्घाटन करते हुए उसी समय जलाशय में मशीन चलवाई और देखा। यह भी निर्देश दिए हैं कि जल्दी काम शुरू किया जाए और जलकुंभी की सफाई की जाए। जिससे जलीय जीवजंतु और नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए एक बेहतर वातावरण मिलेगा।
चंदेरी से अशोकनगर तक ट्रेन चलेगी, प्रेस वार्ता में कई जानकारी दी
द ग्रेट सिंधिया ने आज कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा की।




उसके बाद मीडिया से बातचीत में कई अहम जानकारी दी। सुनिए उन्होंने क्या कहा।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129
Shares
Facebook LikeFacebookWhatsAppXSumoMe