शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित सतनवाडा पर आज बुधवार की सुबह 4.15 बजे पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रही कुछ छात्राओं को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरी घायल है। फोरलेन की लाइट आजकल बंद रहती हैं जिसके चलते ये हादसा हुआ। जिसमें अंजली पाल (16) पुत्री केदार पाल निवासी कांकर सतनवाडा की मौत हो गई जबकि उसकी एक सहेली सविता प्रजापति निवासी नरउआ घायल हुई जिसे सतनवाडा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। यह अपने किसी रिश्तेदार के घर पुलिस की भर्ती की तैयारी करने यहॉ आई हुई थी। ट्रक को जब्त कर लिया है। बता दें कि अंजली चार बहिन हैं और अंजली खासी होनहार थी। (ऊपर अंजली का बचपन का फोटो)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें