शिवपुरी। अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि श्रीमती मंजू गोयल (पत्नी श्री अरविंद गोयल, राजगढ़ वाले) का आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 25 नवंबर 2024 सोमवार सायं 4 बजे उनके निज निवास, लक्ष्मी निवास के पास, कमलागंज की पुलिया, एबी रोड शिवपुरी से मुक्तिधाम जाएगी।
शोकाकुल परिवार
श्री हरि बल्लभ जी गोयल (जेठ),
श्री दीनदयाल जी गोयल (जेठ),
श्री हृदेश गोयल, आशीष गोयल, पीयूष गोयल (भतीजे), वैभव गोयल (पुत्र) एवं समस्त राजगढ़ वाला परिवार शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें