शिवपुरी। शहर की माधव विहार कॉलोनी में मोहन प्रसाद मुड़ोतिया राधेश्याम मुड़ोतिया (पत्रकार) परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 29 नवंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे राजेश्वरी मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी। जो कार्यक्रम स्थल आएगी। पं. बौहरे श्री नरोत्तम जी शास्त्री
(देवरी राज. वाले) के श्रीमुख द्वारा
श्रीमद् भागवत महापुराण की भक्तिमयी अभिव्यंजना करेंगे। कथा श्रवण हेतु आप सपरिवार ईष्ट मित्रों सहित ससम्मान आमत्रित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें