
#धमाका ऑन स्पॉट: कोठी नंबर 40 फतेहपुर पर ओवर हेड टैंक के नीचे फूटी मड़ीखेड़ा की लाइन से बर्बाद होता लाखों गैलन पानी, एक तरफ जनता पीने के पानी के लिए तरस रही है तो दूसरी तरफ इस तरह पानी की बर्बादी, देखिए video
शिवपुरी। शहर की जनता बीते कई सालों से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है। अब मड़ीखेड़ा का पानी शहर में आने के बाद दो तरह के हालात देखने मिल रहे हैं। एक तो जिन इलाकों में मड़ीखेड़ा का पानी भरपूर आता है उन इलाकों में नलों का पानी नालियों में बिना टोटी बहता रहता है, हम आपको भविष्य में इसके बोलते फोटो दिखाएंगे, लेकिन फिलहाल जब दस नवंबर से पूरे महीने के लिए मड़ीखेड़ा की जल सप्लाई नई लाइन बदलने के लिए बंद होने वाली है, उसके ठीक पहले देखिए मड़ीखेड़ा योजना की लापरवाह नपा की टीम के नतीजे में किस तरह लाखों गैलन पानी नालियों में बहता दिखाई दे रहा है। हमारे पास मौजूद वीडियो में आप देखिए कोठी नंबर 40 फतेहपुर के ओवर हेड के नीचे फूटी बड़ी लाइन से बर्बाद होते पानी को। एक तरफ जनता पीने के पानी के लिए तरस रही है तोदूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों से ये फूटी लाइन अथाह जल बर्बाद कर रही है। हो सकता है ये कोई बाल्व लीकेज हो जिस तरह मड़ीखेड़ा डेम से शहर के बीच कई जगह बाल्व लीकेज है लेकिन आप ही सोचिए इस तरह पानी की बर्बादी कितनी उचित है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें