Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: नगर पालिका परिषद की साढ़े तीन घंटे चली मैराथन बैठक में 45 बिंदु पास, सुभाष चंद्र बॉस, भगवान परशुराम, वीर सावरकर की प्रतिमाएं लगेगी, मड़ीखेड़ा पेयजल के हर महीने देना होंगे अब 150 रुपए, सिटी प्लाजा फिर ठेके पर देंगे, हवाई पट्टी पर थोक सब्जी मंडी नहीं अब चलेगा पिछोर, करेरा का बस स्टैंड, कचरा कलेक्शन पर भी ठोका टैक्स हर घर देगा 45 रुपए, भवन टैक्स कलेक्टर दर से लगेगा, मीट मार्केट बड़ौदी पर शिफ्ट किया जाएगा, बाजार बैठक का नया ठेका होगा, बैठक से मीडिया को बेइज्जत कर निकाला बाहर, वार्ड 4 के पार्षद संजय गुप्ता पप्पू ने किया जनता पर टैक्स बढ़ाने का विरोध तो वार्ड 7 के पार्षद अरविंद ठाकुर से हुई उनकी भिड़ंत, मारपीट का वीडियो वायरल

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर पालिका परिषद की आज शुक्रवार को मैराथन बैठक हुई। आरंभ दो पार्षदों के बीच टकराव, मुंहवाद फिर हाथपाई से हुआ। वार्ड 4 के पार्षद संजय गुप्ता पप्पू ने जनता पर टैक्स बढ़ाने का विरोध किया तो वार्ड 7 के पार्षद अरविंद ठाकुर से उनकी भिड़ंत हो गई, बात मुंहबाद के बाद मारपीट तक जा पहुंची जिसका वीडियो वायरल हुआ।
इसी घटनाक्रम का कवरेज कर रहे मीडिया साथियों को लेडी डॉन नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने न सिर्फ रोका बल्कि पूरी तरह बेइज्जत करके बाहर का रास्ता दिखा डाला। इस बात पर जांबाज पत्रकार देवेंद्र समाधियां, बृज दुबे आदि से उनकी बहस भी हुई। सीएमओ ईशाक धाकड़ ने भी नपाध्यक्ष का साथ देते हुए मीडिया कर्मियों को बाहर खदेड़ डाला।
बता दें कि नपाध्यक्ष मीडिया से लगातार टकराए जा रही हैं और जल्द ही कोई बड़ा मामला जनता को देखने मिलेगा। खैर मीडिया को बेइज्जत कर बाहर निकालने के बाद साढ़े तीन घंटे चली मैराथन बैठक में 45 बिंदु पास हुए हैं। पहलीबार कुछ बिंदु नए सोच के साथ परिषद में रखे दिखाई दिए। अगर ईमानदारी से इनका क्रियान्वयन किया गया तो शहर विकास के रस्ते पर जा सकता है। 
प्रमुख रूप से जो बिंदु पास हुए उनमें 
* सुभाष चौक (नीलगर चौराहा) पर सुभाष चंद्र बॉस, फिजिकल पर भगवान परशुराम, सावरकर पार्क में वीर सावरकर की प्रतिमाएं लगेगी।
* सिटी प्लाजा फिजिकल फिर ठेके पर देंगे।
* मड़ीखेड़ा पेयजल के हर महीने देना होंगे 150 रुपए
* हवाई पट्टी पर सब्जी की थोक मंडी नहीं अब चलेगा पिछोर, करेरा का बस स्टैंड।
 * कचरा कलेक्शन पर भी ठोका टैक्स हर घर देगा 45 रुपए, मैरिज हॉल वालों से 5 हजार रुपए व निजी स्कूलों से भी 2 हजार मासिक लिए जाएंगे।
*सब्जी मण्डी नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी एवं सब्जी मण्डी कमलागंज को नए सिरे से सवारा जाएगा। दुकान बनाई जाएंगी।
* भवन स्वीकृति पर भी बढ़ाया टैक्स।
* बाजार बैठक का नया ठेका होगा।
* बस स्टैंड के ठेके की दर स्वीकृत
* शिवपुरी बस स्टेंड का जीर्णोद्धार किया जाकर तलैया की पार पर नई दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। 
* नगर के नपा मार्केटों में भी आवश्यकता अनुसार दुकानों का निर्माण होगा।
* संपत्ति कर कलेक्ट्रेट रेट के अनुसार लगेगा। जिसमें बीपीएल, कर्मकार मंडल परिवार को छूट रहेगी। 
* नपा की दुकानें लेकर राशि जमा न करने वाले 88 दुकानदारों को पहले राजसात किया गया अब 36 दुकानों को फिर राजसात करने की स्वीकृति मिली। 
* शहर के अभी पार्कों पर कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो पार्कों को संवारेंगे। 
* महानगरों की तर्ज पर आधुनिक होर्डिंग बैनर लगाए जाएंगे। 
* शहर में निशुल्क डस्टबिन लगाने की नीति बनी। कोई भी डस्टबिन लगा सकेगा जिस पर वह विज्ञापन बोर्ड लगा सकेगा।
* मीट मार्केट को बड़ौदी पर शिफ्ट किया जाएगा। 
* साथ ही बाजार बैठक वसूली हर दिन की न होकर 6 माही या वार्षिक जमा होगी। 
* नगर पालिका शिवपुरी में सफाई व्यवस्था को देखते हुये सफाई कर्मियों की कमी को देखते हुये विभिन्न प्रकार की मशीनरी क्रय करने हेतु माननीय सांसद महोदय लोक सभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी को प्रस्ताव तैयार कर सादर पूर्वक भेजे जाने पर विचार एवं निर्णय।
* इंदौर भोपाल जैसे बड़े नगर निगम की तर्ज पर नगर पालिका परिषद शिवपुरी के लिये शिवपुरी अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं एवं जनउपयोगी सुविधाओं से संबंधि सेवाओं के प्रदाय बावत् सिंगल कम्पलीट सोल्यूशन वेस्ड एपलीकेशन तैयार करने हेतु निविदा के संबंध में निर्णय लिया।
* वार्ड क्र. 37 में द्वारिका पुरी कॉलोनी में वारेलाल खटीक के मकान से होते हुये स कॉलोनी में रहीस खानं के मकान तक सीसी रोड एवं नाली कार्य की प्राक्कलन स्वीकृति।
*विधुत व्यवस्था को सुदृण करने के लिये आउटसोर्स के आधार पर जारी की गई
निविदा पर को स्वीकृति।
* नगर पालिका शिवपुरी में डिजीटल प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के लिये एवं स्वच्छता सर्वेक्षण की आवश्यकताओं में दृष्टिगत कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर के निर्माण/व्यवस्था के संबंध में निर्णय।
* नगर पालिका शिवपुरी के क्वार्टरों का सर्वे करके, सर्वे उपरांत उपयोगिता एवं उपलब्धता सिद्ध कर कर्मचारियों एवं क्वार्टर्स के युक्ति युक्त उपयोग हेतु निर्णय लिया। कब्जे वाले क्वार्टर खाली कराए जाएंगे। 
* नगर पालिका शिवपुरी के कर्मचारियों का लंवित ईपीएफ एवं एन.पी.एस. राशि का भुगतान सहकारी बैंक एवं पूर्व वर्षों के प्रचलित आयकर विभाग में लंवित राशि के माध्यम से समायोजन करने संबंधी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाने पर सहमति बनी।
* वार्ड क्र. 07 न्यू पुलिस लाईन सिद्धी विनायक स्कूल से सर्किट हाउस रोड चौराहे तक नाली निर्माण कार्य की प्राक्कलन राशि 5061691/ रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिली।
* वस स्टेण्ड में अवस्थित पार्क की वाउन्ड्री पर 20 दुकानों का निर्माण व नीलामी पर विचार कर निर्णय लिया।
* नगर पालिका शिवपुरी हेतु कचरे के प्रसंस्करण, निष्पादन हेतु गीले कचरे व सूखे कचरे के लिये पृथक-पृथक संयत्र निर्माण पर भी स्वीकृति मिली।
* स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहरी ठोस अवशिष्ठ प्रबंधन हेतु कचरा वाहन क्रय करने की अनुमानित व्यय राशि 60 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिली।
* निकाय क्षेत्र में टिंचिंग ग्राउण्ड पर गीले एवं सूखे कचरे से वायोडीजल तथा सीएनजी प्लांट पीपीपी मोड पर स्थापित करने के वारे में निर्णय। साथ ही निकाय के टिंचिंग ग्राउण्ड के लिये आवंटित नवीन 2 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि को चारो ओर से कवर करेंगे।
* लीज पर दी गई निकाय की सम्पत्तियों पर विचार के बाद होगा निर्णय।
* मडीखेडा, सतनवाडा फिल्टर प्लॉट पर जल प्रदाय की मात्रा में वृद्धि होने के कारण नवीन मोटर पम्प लगाने की स्वीकृति।
* सुभाष पार्क के सामने ओवर हेड टैंक OHT के निर्माण हेतु 3/4 दुकानों को ध्वस्त करके भूमि खाली कराने की स्वीकृति। 
* मडीखेडा आधारित जल प्रदाय योजना के O&M के लिये बानको कंस्ट्रक्शन कम्पनी को हैण्ड ऑवर तत्काल न होने पर नवीन निविदा जारी करने पर स्वीकृति।
* अनाज मण्डी के पास स्थित क्वार्टर के स्थान पर व्यवसायिक नवनिर्माण किये जाने पर हुआ निर्णय।
* सावरकर मार्केट के पास पुराने फारयविग्रेड स्टेशन के स्थान पर व्यवसायिक नव निर्माण किये जाने पर निर्णय।
* गाँधी पार्क स्थित भूमि के व्यवसायिक उपयोग की किराये की दरों के संबंध में विचार कर कम करने का निर्णय लिया।
* शहर में भवन निर्माण पूर्व लिये जाने वाले विकास शुल्क की दरों को एक समान लेने के
संबंध में विचार एवं निर्णय लिया।
* सुभाष पार्क मार्केट की दुकानों की नीलामी की राशि जमा नहीं करने वाले डिफाल्टर की जमा राशि राजसात कर पुनः नीलामी के संबंध में निर्णय लिया गया।
* यातायात नगर एवं "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित दुकानों की प्रीमियम राशि का निर्धारण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129