शिवपुरी। शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में पहली बार 4 राज्यों की इंट्रा स्टेट ब्लाइंड महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला 29 नवंबर की सुबह 10 बजे शुरू हुआ। यह मैच मप्र ओर राजस्थान की टीम के बीच हुआ जिसमें राजस्थान की टीम ने मप्र की टीम को 18 ओवर 4 बॉल में 118 का टारगेट दिया, वही मप्र की टीम ने 14 ओवर में अपना टारगेट पूरा करते हुए 10 विकेट से अपनी जीत दर्ज कर ली।आप को बात दे की इसमें जो खास बात रही, इनमें से पहली तो ये कि आंखों से दिव्यांग खिलाड़ियों को क्रिकेट के मैदान पर खेलते समय लेदर या प्लास्टिक बॉल की रफ्तार समझ नहीं आती इसलिए वह घुंघरु से भरी प्लास्टिक बॉल से बेटिंग की और बॉल की साउंड सुनकर तय किया की उन्हें आने वाली बॉल पर चौका या छक्का क्या लगाया जाय। टी 20 की तर्ज पर ये क्रिकेट मैच 20, 20 ओवर का हुआ। नगर में इसको देखने को लेकर लोगों में खास उत्साह था साथ ही नगर के दस हजार स्कूली बच्चों ने इस मैच के लाइव नजारे देखे। इस मुकाबले में 4 राज्यों की टीम भागीदारी कर रही थी जिसमें मप्र, हरियाणा, विदर्भ और महाराष्ट्र शामिल थी। आज फाइनल की विजेता मध्य प्रदेश की टीम को 51000 का चेक दिया गया और उपविजेता राजस्थान की टीम को 31000 चेक दिया गया है।ब्लाइंड महिला क्रिकेट इंडिया की पहली कप्तान सुषमा पटेल ने मीडिया से बात कर ते हुए बताया कि लोग ब्लाइंड महिला क्रिकेट को भी सपोर्ट करे। उन्होंने बताया कि उनके पूरे परिवार के उनका बहुत सपोर्ट किया है। कार्यक्रम में एसपी अमन सिंह, द क्रिकेट एसोशिएशन फॉर द ब्लाइंड इन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा, गुरु रघुवीर सिंह गौर,एसपीएस स्कूल संचालक अशोक ठाकुर, कमेंट्री स्पेशलिस्ट गिरीश मिश्रा मामा, जिला खेलअधिकारी केके खरे, महेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें