शिवपुरी। केंद्रीय संचार मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्री राजेंद्र शुक्ला लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन से शिवपुरी जिले में आम जनता के स्वास्थ्य एवं कल्याण हेतु निम्नलिखित चार प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करवाए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री विजय शर्मा द्वारा की गई मांग को लेकर शिवपुरी जिले में आम जनता के स्वास्थ्य एवं कल्याण हेतु निम्नलिखित चार प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करवाए जाने का अनुरोध किया है जिससे शिवपुरी जिले के निवासियों को समय-समय पर उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके जिसमें जिला चिकित्सालय शिवपुरी का उन्नयन जिला चिकित्सालय शिवपुरी को 400 से 600 बिस्तरीय अस्पताल बनवाने हेतु एक नए भवन की निर्माण की स्वीकृति जवाहर कॉलोनी स्थित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का उन्नयन तीन नए मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की स्थापना जिले में स्वास्थ्य केंद्र की बढ़ती संख्या और रोगियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के लिए एक एंबुलेंस और अन्य तहसीलों में 6 अतिरिक्त एंबुलेंस प्रदान करने का अनुरोध किया गया है ताकि क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा आपात स्थिति में तत्काल सेवा मिल सके। शर्मा ने केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें