शिवपुरी। अत्यंत दुःख के साथ आप सभी को सूचित कर रहे हैं कि पार्षद मदन (मट्टू) सेजवार की माता जी श्रीमती कमला बाई (पत्नी स्वर्गीय श्री घसीटाराम खटीक, शेजवार) का आज आकस्मिक निधन हो गया है। अंतिम यात्रा निज निवास खिन्नी नाका समवेल के पास से जाएगी। उनका अंतिम संस्कार शाम 5 बजे आज दिनांक 08/11/24 को, शिवपुरी मुक्तिधाम पर किया जाएगा। मैं टुंडेले परिवार की ओर से पुण्यात्मा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति ॐ
शोकाकुल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें