शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स को आउटस्टैंडिंग न्यू लोकल ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ जेसीआई इंडिया मण्डल 6 एवं 6STAR LO of Zone 6 का अवार्ड दिया गया है।जेसीआई मण्डल 6 का 8 एवं 9 नवंबर 2024 को ZONECON Award Ceremony का आयोजन ग्वालियर में हुआ था। जिसका शीर्ष था “ASTITVA”
इस दो दिवसिय अवार्ड सेरेमनी में जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स द्वारा अपनी सहभागिता पूर्ण रूप से दिखायी गई, जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स को OUTSTANDING NEW LO OF ZONE and OUTSTANDING 6 star LO of ZONE के अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया, इसी के साथ अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर की अंतर्रास्ट्रीये कांफ्रेंस ASPAC (Asia-Pacific Area Conference) 2024 at CAMBODIA में सहभागिता के लिए भी मंडल 6 के अध्यक्ष द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया, इसी के साथ जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स को जेसीआई के विभिन्न पोर्टफ़ोलियों में उनके कार्यो के लिए भी अवॉर्ड्स मिले एवं
Outstanding Secretary Of Zone 6 की केटेगरी में जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के सचिव जेसी अंकित सक्सेना को रनरअप का अवार्ड मिला एवं OUTSTANDING NEW LADY MEMBER OF Zone6 की केटेगरी में जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स की सदस्य जेसी सुभाषिणी आचार्य रनरअप रही। इसी के साथ जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स को कुल 15 अवॉर्ड्स प्राप्त हुए।
इस अवार्ड सेरेमनी में अध्याय अध्यक्ष जेएफएम एड॰ वैष्णवी पाराशर, मेंटर जेएफ़एम अनु मित्तल, पैट्रन जेएफ़एम किरण उप्पल, सचिव जेसी अंकित सक्सेना एवं जेसी सुभाषिणी आचार्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें