शिवपुरी 6नवम्बर 2024। कलेक्टर जिला शिवपुरी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार, शहरी क्षेत्र शिवपुरी मे वीर सावरकर पार्क गुरूद्वारा के पास , पटेल पार्क टी.व्ही.टावर के पास , गायत्री पार्क गाॅधी पार्क के सामने न्यू ब्लाॅक इन तीनो स्थानो पर 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिको के आयुष्मान कार्ड 07.11.2024 से 13.11.2024 तक सुबह 07ः00 बजे सुबह 09 बजे तक स्वास्थ विभाग द्वारा बनाये जायगे ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिश्वर ने बताया कि 70 बर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे हैं जो शहरी प्राथमिक स्वा.केन्द्र मेल ग्राउंड के सामने , शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र शिवमंदिर टाॅकीज के पास कमलागंज, ,मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक हवाई पटटी विजय ट्रेक्टर ऐजेन्सी के सामने , मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खेडापति मंदिर के पास झाॅसी तिराहा , मुख्य मंत्री संजीवनी बीज गोदम मनियर , मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक कत्था मिल के पीछे ठाकुरपुरा , जिला चिकित्सालय शिवपुरी पर सुबह 09ः00 बजे से सांयः 05 बजे तक प्रतिदिन स्वास्थ विभाग द्वारा बनाये जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त शहर के तीन पार्कों में पार्कों में भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
डाॅ संजय ऋषीश्वर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी द्वारा वरिष्ठ नागरिको से अपील की जाती है कि वह अपना आधार कार्ड , मोवाइल जिस नं. से आधार कार्ड पर लिक है उसे लेकर उपस्थित होबे , जिससे की आयुष्मान कार्ड मौके पर बनाया जा सके। आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत 05 लाख रू. तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ लिया जा सकता है । साथ ही जिले के समस्त विकासखंडो मे ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा आयुष्मान बनाये जा रहे ।
शहर के पार्कों में पहुंची स्वास्थ्य टीम और बनाए आयुष्मान कार्ड
शिवपुरी, 06 नवम्बर 2024 को सुबह के समय शहर के बुजुर्ग अपने आसपास क्षेत्र के पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं। इस अवसर का उपयोग करते हुए सुबह के समय स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के प्रमुख पार्कों में पहुंची और वहां कैंप लगाकर बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषीश्वर ने बताया कि शिवपुरी शहर में वीर सावरकर पार्क, पटेल पार्क और गायत्री पार्क में सुबह आयुष्मान टीम में पहुंचकर बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जिसमें वीर सावरकर पार्क में 27, पटेल पार्क में 10 और गायत्री पार्क 9 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही इस योजना के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए सभी को बताया कि आपके आसपास अन्य बुजुर्ग जो श्रेणी में आते हैं जिनकी उम्र 70 वर्ष हो चुकी है वह भी अपने आयुष्मान कार्ड बनवा लें ताकि बीमारी में आवश्यकता होने पर इलाज के समय 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें