शिवपुरी। सब जूनियर स्टेट कराते चैंपियनशिप में ग्वालियर के खिलाड़ियों ने पांच पदक जीतकर कमाल दिखाया है।
कराते डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर के कराते काज ने दिनांक 8 एवं 9 नवंबर 2024 को, एम पी स्पोर्ट्स कराते एसोसियेशन द्वारा पचमढ़ी में आयोजित की गई, सब जूनियर स्टेट कराते चैंपियनशिप में एक स्वर्ण एवं चार कांस्य सहित कुल पांच पदक जीतने में सफलता हासिल की।
कराते डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर के तकनीकी निदेशक शिहान संतोष पाण्डेय ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बालकों में 12वर्ष के आयु वर्ग के 45 किग्रा. भार वर्ग की कुमिते स्पर्धा में शिवम प्रजापति ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा करते हुए, आगामी ऑल इण्डिया कराते चैंपियनशिप के लिए अपना टिकिट पक्का कर लिया।
इसके अलावा 11 वर्ष के बालक वर्ग में - 40 किग्रा. में समयग जैन, 12 वर्ष के -40 किग्रा. में शिवाजी शर्मा, 13 वर्ष के वैभव धाकड़ तथा 12 वर्ष की -52 किग्रा. में
सेंसई सतीश राजे (रेफरी) शिवम कुशवाह टीम कोच एवं अमन उस्मानी टीम मैनेजर के रूप में टीम के साथ सहभागी रहे।
टीम की इस सफलता पर अध्यक्ष डॉ केशव पांडेय, उपाध्यक्ष डॉ आदित्य सिंह भदौरिया, सहसचिव धर्मेंद्र नागले सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए, भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन करने की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें