इस तरह पकड़ा गया चोर
शहर के सबसे बड़े मेडिकल स्टोर मोहन मेडिकल के संचालक दिनेश गुप्ता पप्पू भैया का मोबाइल चोरी होना किसी चेलेंज से कम नहीं था। वे खासे मिलनसार हैं, गरीबों की मदद करते हैं। इसलिए जिसे भी पता लगा उसे दुख हुआ कि रात दिन काम आने वाले व्यक्ति को भी चोर ने नहीं छोड़ा। यही कारण रहा कि पप्पू जी के उज्जैन स्थित एसडीओपी दामाद सुमित अग्रवाल, पप्पू जी के मित्र आजाक एसडीओपी अवनीत शर्मा, कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, धमाका के चीफ विपिन शुक्ला सभी एक साथ सक्रिय हुए। इधर कमलागंज में जब नरेश प्रजापति को चोर की तस्वीर दिखाई तो वह देखते ही पहचान गया। बस फिर क्या था कोतवाली पुलिस के दो दूत चोर की तलाश में निकले और उठा ले आए इस तरह पप्पू भैया का मोबाइल दो घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें