पहली घटना
फर्जी एप से रुपए भेजने का किया नाटक लगा गए दो युवक चपत, अब स्विच ऑफ
दिलीप सिंघल पुत्र श्री हितवल्लव गुप्ता निवासी ग्राम सेसई सड़क तहसील कोलारस जिला शिवुपरी के साथ आज दिनांक 24.11.2024 दोपहर 2:20 बजे घटना घटी। जब उनकी किराने की दुकान पर दो अज्ञात व्यक्ति आये, व्लेक पल्सर बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी से आये और सामान लिया फिर उन्होनें फर्जी पेटीएम एप के द्वारा 5175/- रूपये देना दर्शाये और चले गये। जबकि दिलीप के एकाउन्ट में उक्त रूपये नहीं आये। तो दिलीप ने नकद देने की बात कही तो दोनों युवक 10 मिनिट में नगद रूपये लाने की कहकर चलते बने। फिर नहीं आए। दिलीप ने उनका मोबाईल नम्बर लिया जो 7566332805 है। उक्त नम्बर पर कॉल करने पर नम्बर बन्द जा रहा है। इस ठगी को लेकर दिलीप ने आवेदन पत्र पुलिस को दिया है और उक्त दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है।
दूसरी घटना
वस्त्र व्यवसाई राजीव निगौती की दुकान पर लिया उनका मोबाइल वापिस किया तो हैंग मिला
शहर के प्रगति बाजार में स्थित निगौती ब्रदर्स के मालिक राजीव निगौती की दुकान पर शनिवार को दो युवक आए। सामान लिया और फिर राजीव का मोबाइल मांगा, दो मिनिट में वापस देकर दोनों युवक चल निकले लेकिन राजीव का मोबाइल हैंग कर दिया गया था। वे भागे फिर बैंक में खाते फ्रीज करवाए। उनके अनुसार दोनों ठगों ने जान बूझकर मोबाइल हैंग किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें