विद्यालय प्रांगण में आयोजित फन फेयर में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों तथा मनोरंजक खेलो के स्टाल लगाए। इसके साथ ही विद्यालय द्वारा लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें 50 प्रोत्साहन पुरुस्कार दिए गए तथा तृतीय पुरुस्कार मिक्सर जूसर श्री प्रदीप रावत, दूसरा पुरुस्कार माइक्रोवेव पूजा गौर तथा प्रथम पुरुस्कार वाशिंग मशीन श्री दीपक धाकड़ ने प्राप्त किया।
ये रहे उपस्थित
शिवपुरी पब्लिक स्कूल, शिवपुरी में फन फेयर का आयोजन वीजेपी जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम जी, विद्यालय के संचालक श्री अशोक ठाकुर जी, उरदेश ठाकुर जी, प्रिंसिपल श्रीमति कीर्ति गाला जी और शहर के अन्य विशिष्ट गणमान अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती वंदना और दीपप्रज्जलन करके किया गया, इसके पश्चात स्कूल के छात्र, छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्कूल बैंड के साथ आई हुई सभी स्कूल की टीमों ने मार्चपास्ट की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की।
संस्था के संचालक ने इस तरह के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के छात्र, छात्राओं, शिक्षकगण तथा अभिभावकों का धन्यवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें