नई दिल्ली। इन दिनों सोशल प्लेटफार्म पर पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू छाए हुए हैं। उनका एक वीडियो अपनी पत्नी की कैंसर बीमारी से जुड़ा है जिसमें उन्होंने किचन की हल्दी आदि के उपयोग से कैंसर ठीक हो जाने का दावा किया है लेकिन कैंसर विशेषज्ञों ने सिद्धू के नीम-हल्दी से कैंसर ठीक होने के दावे को खारिज कर दिया है। (ये वीडियो हुआ वायरल जिसका किया खंडन)
देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पतालों में से एक टाटा मेमोरियल अस्पताल (टीएमएच) के मौजूदा और पूर्व डॉक्टरों ने इसका खंडन किया है। टीएमएच से जुड़े 262 कैंसर विशेषज्ञों ने एक पत्र जारी कर कहा है कि मरीज अप्रमाणित इलाज से दूर रहें। ऐसे उपचार के चक्कर में कैंसर रोगियों को इलाज में देरी या रोक नहीं लगानी चाहिए। टीएमएच के निदेशक डॉ. सीएस प्रमेश ने सिद्ध के बयानों का एक क्लिप साझा करते हुए कहा, 'कृपया ऐसे बयानों पर विश्वास न करें और मूर्ख न बनें, चाहे वे किसी से भी आए हों। ये अवैज्ञानिक और निराधार सिफारिशें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें