कार्यक्रम में एक के बाद एक कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन और जिला
अध्यक्ष राजू बाथम ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश स्थापना
दिवस के उपलक्ष में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 1 नवंबर हमें मध्य प्रदेश के गठन का स्मरण कराता है।
कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल के दल ने मध्य प्रदेश गान की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसी अवसर पर प्रदीप अवस्थी, सत्येंद्र दुबे और मृदुल नामदेव ने अपनी काव्य रचनाएं सुनाई। जिसे दर्शकों ने भी सराहा।मुकेश आचार्य द्वारा भी गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेकश्रीवास्तव, बदरवास नप के सीएमओ सौरभ गौड आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें